तपासे ने की फिल्म हर हर महादेव पर बैन लगाने की मांग 

मराठी फिल्म हर हर महादेव को लेकर जमकर बवाल हो रहा है

नागपुर :- विवादों से घिरी मराठी फिल्म ‘हर हर महादेव’ के निर्माता और निर्देशक की मुश्किलें बढ़ती नज़र आ रही हैं. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने फिल्म को बैन करने की मांग की है. एनसीपी नेता महेश तपासे ने मांग की है कि सेंसर बोर्ड जिसने इसे हरी झंडी दी, वो इस फिल्म को फिर से देखे और इसे बैन करे. इससे पहले सोमवार को एनसीपी नेता व पूर्व मंत्री जितेंद्र अव्हाड ने ठाणे में फिल्म की स्क्रीनिंग रोक दी और कार्यकर्ताओं के साथ विरोध प्रदर्शन किया. इसके अलावा मेकर्स को मराठा महासंघ, संभाजी ब्रिगेड और अन्य शिवप्रेमी संगठनों की तरफ से कानूनी नोटिस भेजा गया है.

कई संगठन कर रहे विरोध

संगठनों का आरोप है कि इस फिल्म में कई दृश्य ऐसे हैं, जो इतिहास से मेल नहीं खाते. नाराज़ संगठनों ने फिल्म निर्माता और निर्देशक को 13 सवालों की एक सूची भी भेजी है और उनके जवाब 7 दिनों के अंदर मांगे हैं. संगठनों का आरोप है कि सिनेमैटिक लिबर्टी के नाम पर फिल्म निर्माताओं ने अपनी जिम्मेदारी पूरी नहीं की और इतिहास को गलत तरीक से दिखाया है.

नोटिस में क्या आरोप लगाए

फिल्म में दिखाए गए कई सीन इतिहास से परे हैं.सिनेमैटिक लिबर्टी के नाम पर फिल्म में इतिहास को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया और निर्माताओं ने अपनी ज़िम्मेदारी सही से नहीं निभाई.फिल्म में शिवाजी के साम्राज्य को मराठी साम्राज्य बताया गया, लेकिन हकीकत में वो मराठा साम्राज्य था.

छत्रपति शिवाजी महाराज को कई भाषाओं का ज्ञान था, लेकिन इस फिल्म में सिर्फ मराठी भाषा के प्रति उनका प्रेम था यही बताने की क्यों कोशिश की गई.

अफज़ल खान का जब शिवाजी ने वध किया तब बाजी प्रभु देशपांडे वहां मौजूद नहीं थे. ये इतिहास में है, लेकिन फिल्म में उनकी मौजूदगी दिखाई देती है.

मराठा इतिहास के अध्यापक श्रीमंत कोकाटे ने शिवाजी महाराज पर बनी हर हर महादेव फिल्म का कड़ा विरोध किया है. कोकाटे का कहना है कि तथ्यों के साथ की गई छेड़खानी गलत है और इससे ये सवाल उठता है कि क्या इसके पीछे कुछ अलग वजह है? उन्होंने कहा, “फिल्म देखने के बाद ऐसा लगता है कि सब कुछ बाजी प्रभु ने किया है और इतिहास में शिवाजी ने कुछ नहीं किया. सिनेमैटिक लिबर्टी होनी चाहिए, लेकिन इतिहास के साथ आप खिलवाड़ नहीं कर सकते.”

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

'या' कारणामुळे केरळमध्येही 'महामेट्रो' ठरली बेस्ट!

Wed Nov 9 , 2022
नागपूर :- केरळमधील कोची (Kochi, Kerala) येथे आयोजित पंधराव्या अर्बन मोबिलीटी इंडिया राष्ट्रीय परिषदेत सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शक गटात महामेट्रोने (MahaMetro) दुसऱ्या क्रमांकाचा पुरस्कार पटकावला. ‘मेक इन इंडिया’ (Make In India) ही थीम, अल्युमिनियम बॉडी कोच, नागपूर आणि पुणे येथे मालमत्ता विकास, आर्थिक शाश्वतता, पावसाचे पाणी साठवणे यासाठी महामेट्रोला पुरस्कृत करण्यात आले आहे. पुरस्कार सोहळ्यात महामेट्रोतर्फे संचालक (स्ट्रॅटेजिक प्लॅनिंग) अनिल कोकाटे यांनी […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!