सलामे हत्या प्रकरण में कार्रवाई करे – केदार 

– विधानसभा में उठाया मामला

नागपुर :- पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस के विधायक सुनील केदार ने बुधवार को विधानसभा में कन्हान पुलिस थाने में आदिवासी युवक राहुल सलामे की हत्या का मुद्दा उपस्थित किया.

विधानसभा में चर्चा में भाग लेते हुए केदार ने निर्दोष युवक की हत्या की घटना में कुछ राजनीतिक लोगों का हाथ होने का आरोप लगाया.

केदार ने कहा उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस नागपुर के हैं. वे इस प्रकरण में शामिल लोगों पर शीघ्र कार्रवाई करें अन्यथा आदिवासियों में रोष भड़कने की संभावना है. इससे नागपुर जिले में कानून सुव्यवस्था का प्रश्न निर्माण हो सकता है.

कांग्रेस विधायक ने विद्युत बिल का मुद्दा भी उपस्थित किया. उन्होंने आरोप लगाते हुए बताया अदानी समूह पर सरकार उपकार कर रही है. महाराष्ट्र के विद्युत क्षेत्र का निजीकरण करने का षडयंत्र रचा जा रहा है.

Email Us for News or Artical - [email protected]
WP Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com