नागपूर :- ऑपरेशन सिंदूर की गौरवशाली सफलता एवं भारतीय सेना के अदम्य साहस एवं शौर्य के उपलक्ष्य में कल्याण मित्र फाउंडेशन द्वारा आम जनता को गन्ने का रस पिलाकर मुंह मीठा कराया गया मुनीसुवत जिनालय इतवारी के प्रांगण में आयोजन किया गया लगभग ११०० लोगों ने गन्ने का रस पीकर सेना को सलामी दी । इस आयोजन के लाभार्थी जय जिगर शाह नागपुर रहे ।
कल्याण मित्र फाउंडेशन के महेंद्र शेठ, रविंद्र बोरा, पीयूष शाह, प्रियंक शाह, केयूर शाह, जीतू दामा, बरखा मुणोत ,स्मिता शाह ने विशेष प्रयास किया।