नागपूर :- मंडल रेल प्रबंधक विनायक गर्ग एवं प्रमुख मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. जी. एस. मंजुनाथ के मार्गदर्शन में अजनी स्थित यांत्रिक (C&W) विभाग में निक्षय शिविर (टीबी जांच शिविर) एवं वार्षिक स्वास्थ्य जांच शिविर का सफल आयोजन किया गया। यह पहल मंडल रेल अस्पताल, नागपुर द्वारा राज्य स्वास्थ्य टीम के सहयोग से 100-दिवसीय सघन टीबी उन्मूलन अभियान के अंतर्गत आयोजित की गई।
अजनी यांत्रिक विभाग के रेलवे कर्मचारियों ने शिविर में सक्रिय भागीदारी की। शिविर के दौरान पंजीकरण, वजन, बीएमआई, दृष्टि परीक्षण, रैंडम ब्लड शुगर (RBS), रक्तचाप जांच, रक्त परीक्षण, सामान्य जांच, एक्स-रे एवं थूक के नमूने की त्वरित जांच जैसी व्यापक स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान की गईं। टीबी के प्रति जागरूकता फैलाने हेतु शिक्षाप्रद पुस्तिकाएँ भी वितरित की गईं।
डॉ. सुमित साटपुते (DMO, नागपुर) ने टीबी का महामारी विज्ञान, लक्षण, निदान प्रक्रिया, उपचार पद्धति एवं उपचार के दौरान नियमित फॉलोअप के महत्व पर विस्तार से जानकारी दी। सत्र के अंत में सभी उपस्थित लोगों ने टीबी उन्मूलन के लिए संकल्प लिया।
इस शिविर का संचालन डॉ. सुमित साटपुते (DMO, नागपुर), महेश लांडे (NS, नागपुर), संजय सावल (Jr. FW, नागपुर), संगीता शिगाणे (PPM, GMC, नागपुर), सचिन अटलक (TBHV, GMC, नागपुर), नितिन देहांकर (पर्यवेक्षक, GMC, नागपुर) एवंअशफाक (अटेंडेंट, नागपुर) द्वारा किया गया।
इस प्रभावी शिविर के दौरान कुल 67 लाभार्थियों ने जांच एवं स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया, जो टीबी उन्मूलन मिशन में महत्वपूर्ण योगदान रहा.