Symbiosis Centre for Skill Development, नागपुर में Advanced Excel कार्यशाला का सफल आयोजन

नागपुर :- Symbiosis Centre for Skill Development (SCSD), नागपुर द्वारा आज एक प्रभावशाली और अत्यंत उपयोगी Advanced Excel कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का संचालन अनुभवी कॉर्पोरेट ट्रेनर और प्रोजेक्ट मैनेजर प्राजक्त रमेश पांडे ने किया, जिन्हें Excel और डेटा-आधारित प्रोजेक्ट मैनेजमेंट में 15 वर्षों से अधिक का अनुभव है।

यह कार्यशाला SCSD की ओर से सभी छात्रों के लिए एक सुनहरा अवसर थी, जिसमें उन्हें हैंड्स-ऑन प्रैक्टिस के माध्यम से उन्नत Excel टूल्स सीखने का मौका मिला। कार्यशाला में विभिन्न कॉलेजों के ग्रेजुएट छात्र, MBA छात्र, और SCSD के Diploma के छात्र बड़ी संख्या में शामिल हुए।

पांडे ने छात्रों को जटिल फॉर्मूलों, पिवट टेबल्स, डेटा विज़ुअलाइज़ेशन और इंटरैक्टिव डैशबोर्ड्स जैसे उन्नत Excel कौशलों से अवगत कराया। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य इन टूल्स को वास्तविक जीवन की स्थितियों में उपयोग करना और छात्रों को व्यावहारिक अनुभव प्रदान करना था।

इस आयोजन का श्रेय SCSD के निदेशक डॉ. जयप्रकाश पालीवाल को जाता है, जिन्होंने छात्रों के लिए इस प्रकार के कौशल-आधारित कार्यक्रम की पहल की। उन्होंने अपने संबोधन में यह बताया कि Excel जैसे डेटा टूल्स का व्यावहारिक ज्ञान आज के डेटा-प्रेरित युग में छात्रों को प्रतिस्पर्धात्मक बढ़त दिलाने में सहायक है।

छात्रों ने कार्यशाला के प्रति अत्यधिक सकारात्मक प्रतिक्रिया दी और भविष्य में और भी इस तरह के सेशंस की माँग की। इससे यह स्पष्ट है कि SCSD न केवल अकादमिक ज्ञान पर बल देता है, बल्कि छात्रों को इंडस्ट्री-रेडी बनाने की दिशा में लगातार कार्य कर रहा है।

Symbiosis Centre for Skill Development ने एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया कि वह भारत के अग्रणी कौशल विकास संस्थानों में से एक है, जहाँ शिक्षा को व्यावहारिक प्रशिक्षण से जोड़ा जाता है।

यदि आप भी भविष्य में डेटा, डिजिटल और व्यावसायिक कौशलों में निपुण बनना चाहते हैं, तो SCSD आपके करियर के लिए एक आदर्श मंच है

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

Next Post

सार्वजनिक ठिकाणी अस्वच्छता पसरविणाऱ्या 70 प्रकरणांची नोंद

Tue May 27 , 2025
– उपद्रव शोध पथकाची धडक कारवाई  नागपूर :- नागपूर महानगरपालिकेच्या उपद्रव शोध पथकाने सार्वजनिक ठिकाणी लघुशंका करणाऱ्यांवर, कचरा फेकणाऱ्यांवर, थुंकणाऱ्यांवर, 79 मायक्रॉन पेक्षा कमी प्लास्टिक पिशवीचा वापर करणाऱ्यांवर अधिक कठोर कारवाई ची सुरुवात केली आहे. सोमवार (26) रोजी शोध पथकाने 70 प्रकरणांची नोंद करून 54,100/- रुपयाचा दंड वसूल केला. सार्वजनिक ठिकाणी रस्ता, फुटपाथ, मोकळी जागा अशा ठिकाणी थूंकणे या अंतर्गत […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!