अनुशासन और समर्पण से सफलता चूमेगी कदम : प्रो. सेंगर

युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए PRCI और रायसोनी ग्रुप हुए एक जुट

नागपुर – पब्लिक रिलेशंस काउंसिल ऑफ इंडिया (PRCI), नागपुर चैप्टर तथा रायसोनी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस ने युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए एक साथ हाथ मिला, रायसोनी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में आज दिनांक (28/01/2023) को युवाओं हेतु “हाउ टू बिकम एन अचीवर” विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया ।

कार्यक्रम में अड़तीस वर्षों के अनुभव वाले आई.आई.एम, नागपुर की प्रतिष्ठित संकाय प्रोफेसर धर्मेंद्र सेंगर को इस विषय पर अपने जीवन के अनुभवों को साझा करने के लिए अतिथि वक्ता के रूप में आमंत्रित किया गया । आई.आई.एम, लखनऊ में कानूनी प्रबंधन क्षेत्र के संस्थापक अध्यक्ष तथा प्रोफेसर के रूप में प्रसिद्ध, प्रो. सेंगर, इंडियन ला इंस्टिट्यूट के निदेशक तथा मोहनलाल सुखदिया विश्वविद्यालय, राजस्थान के कुलपति जैसे कई पदों को, सुशोभित कर चुके हैं । प्रो. सेंगर को विश्व के तेरह देशो के चालीस से भी अधिक संस्थानों मे पढ़ाने का अनुभव प्राप्त है ।

यंग कॉममुनिकेटर्स से विशेष बात-चीत के इस सत्र के दौरान प्रो. सेंगर ने छात्रों को कुछ नया, बेहतर और स्थायी करने का निर्णय लेने के लिए उत्साहित किया ताकी उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव हों और वें सशक्त बनें । उन्होंने अपने व्यक्तिगत जीवन के अनुभवों तथा प्रेरक कहानियाँ के माध्यम से युवाओं मे नई ऊर्जा और उत्साह का सृजन किया । युवाओं को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि यदि वें अनुशासित और समर्पित हैं तो अपने सपने को पूरा अवश्य करेंगे । उन्होंने लक्ष्य की स्पष्टता, निर्णय लेना, बड़े सपने देखना और अपने कार्य में उत्कृष्ट होने को सफलता के मूल सिद्धांतों के रूप मे समझाया । उन्होंने युवाओं को शतप्रतिशत प्रतिबद्धता और निर्भय हो जीवन में साहस के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया । सत्र के अंत मे उन्होंने सभी यंग कॉममुनिकेटर्स को सकारात्मकता प्रतिज्ञा दिलाई और इस प्रतिज्ञा को रोज सुबह शाम दोहराने का आह्वान किया । आयोजित सत्र से रायसोनी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के प्रबंधन तथा संचार व अन्य संकायों के तीन सौ से अधिक छात्र लाभान्वित हुए ।

कार्यक्रम का आरंभ पारंपरिक दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ । इस अवसर पर रायसोनी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सी.ई.ओ) सचिन उंतावले ने मुख्य अतिथि एवं वक्ता प्रो. धर्मेंद्र सेंगर तथा रायसोनी बिजनस स्कूल की निदेशक डॉ आरती देशपांडे ने पी.आर.सी.आई नागपुर चैप्टर के अध्यक्ष तथा महाराष्ट्र राज्य प्रमुख आशीष तायल का शाल, श्रीफल पुष्पगुच्छ तथा स्मृति चिन्ह दे कर सम्मान किया । कार्यक्रम के दौरान पी.आर.सी.आई नागपुर चैप्टर के सचिव अभिषेक मोहगावकर, कोषाध्यक्ष निखिलेश सावरकर, कार्यकारी सदस्य सुश्री बरखा मुनोत तथा रायसोनी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की डीन एकेडमिक्स ज्योति महाजन तथा अन्य वरिष्ट अध्यापकगण प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।

Email Us for News or Artical - [email protected]
WP Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com