युवती का विनयभंग करने वाले युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
नागपुर – युवती का विनयभंग करने वाले सावनेर के युवक जगदीश बनकर को पाचपावली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है | पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार पाचपावली पुलिस स्टेशन क्षेत्र मे रहने वाली पीड़ित युवती को दि.01.04.2021  से दि 24.02.2022 के बीच  24 वर्षीय पीड़ित युवती को आरोपी जगदीश बनकर,रा.सावनेर उम्र 28 साल पीड़ित युवती को बार बार मोबाईल से संपर्क कर परेशान कर रहा था तथा पीड़ित युवती के घर के पास जाकर उसने ऐसी हरकत की जिससे मन को शर्म आए जाए | पीड़ित युवती ने आपने साथ हो रहे निरंतर छेड़छाड़ से  तंग आकर उक्त घटना की आपबीती अपने मां को बताई ,इस प्रकरण में पीडिता युवती ने पाचपावली पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया है उक्त मामले में पीड़ित युवती द्वारा दायर शिकायत पर पचपावली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ IPC की धारा 354 (डी) के तहत मामला दर्ज कर अपराधी युवक जगदीश बनकर को सावनेर से गिरफ्तार कर लिया है , आगे की जांच PSI जायभाये कर रहे है |
Email Us for News or Artical - [email protected]
WP Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com