नागपुर : समस्त जैन समाज की एकमात्र प्रतिनिधी समस्त संस्था श्री जैन सेवा मंडल के इतवारी लाडपुरा स्थित दिगंबर जैन सेनगण मंदिर के सन्मति भवन में रविवार को हुए चुनाव में अध्यक्ष पद पर शरद माणिकराव मचाले, कार्याध्यक्ष सनत कन्हैयालाल जैन, मंत्री पद पर विजय मुलचंद जव्हेरी 2023-2024 के लिए निर्विरोध निर्वाचित हुए. चुनाव अधिकारी की जिम्मेदारी दीपक जव्हेरी और सहयोगी दिलीप शांतिलाल जैन, नितिन नखाते, राजू जैन वर्धावाले, शैलेश लश्करे, जगदीश गिल्लरकर, डॉ. चंद्रनाथ भागवतकर आदि ने संभाली. निवर्तमान अध्यक्ष दिलीप गांधी, मंत्री अभय शहाकार ने सभी का आभार माना. श्री भारतवर्षीय दिगंबर जैन तीर्थक्षेत्र कमेटी के राष्ट्रीय महामंत्री संतोष जैन ने सभी बधाई दी हैं.