नागपुर :- श्री बड़ी मारवाड़ माहेश्वरी पंचायत की ओर से इस वर्ष भी होली उत्सव 25 मार्च को मनाया जाएगा। इससे पूर्व 24 मार्च को रात्रि 11 बजे होलिका दहन श्री बड़ी मारवाड़ माहेश्वरी पंचायत प्रांगण में धूमधाम से होगा। पूर्व नागपुर में होलिका दहन के साथ भव्य चंग का कार्यक्रम माहेश्वरी भवन में आयोजित किया गया है। 25 मार्च को आयोजित होली उत्सव में मुख्य अतिथि मदनमोहन खेमाणी व अतिथि विशेष डाॅ. सुशील मानधनिया सभी समाज बंधुओं के साथ गुलाब के फूलों, गुलाल की होली खेलेंगे | भवन प्रांगण में शाम 7 बजे से 10 बजे तक होली के रसिया, होली के मधुर गीत गायिका मनीषा सारडा, प्रीति मालू व महिला मंडल प्रस्तुत करेंगे। श्री बड़ी मारवाड़ माहेश्वरी पंचायत भवन के अध्यक्ष पुरुषोत्तम मालू, सचिव रामअवतार तोतला, श्री बड़ी मारवाड़ माहेश्वरी भवन ट्रस्ट के अध्यक्ष घासीराम मालू, सचिव राजेश बजाज, श्री माहेश्वरी युवक संघ के अध्यक्ष गोविंद झंवर, सचिव कृष्णा मानधना, श्री बड़ी मारवाड़ माहेश्वरी महिला समिति अध्यक्ष जयश्री बियानी, सचिव राधिका मूंदड़ा ने अधिक से अधिक संख्या में समाज बंधुओं से उपस्थिति की अपील की है। कार्यक्रम के प्रभारीद्वय कमल कलंत्री, मधुसूदन सारडा, संयोजक जितेंद्र माहेश्वरी और संयोजिका प्रीति मालू हैं।