नागपुर :- शरद पूर्णिमा के अवसर पर श्री गुजराती समाज नागपुर की ओर से ‘शरद उत्सव रास गरबा प्रतियोगिता’ का आयोजन 18 अक्टूबर को शाम 7 बजे रेशिमबाग के सुरेश भट्ट सभागृह में किया गया है। शरद उत्सव में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये जायेंगे। रास गरबा प्रतियोगिता में जीतने वाले प्रतियोगियों को पुरस्कार दिया जाएगा। सभी से उपस्थिति की अपील श्री गुजराती समाज नागपुर ने की है।