नागपुर :- चुनावी बांड की ब्रिकी शुरू हो गई है। यह इस महीने की 15 तारीख तक जारी रहेगी। भारतीय स्टेट बैंक की 29 अधिकृत शाखाओं को इन्हें जारी करने और भुगतान के लिए अधिकृत किया गया है।
वित्त मंत्रालय ने कहा है कि चुनावी बांड जारी करने की तिथि से पन्द्रह दिन के लिए वैध होंगे। चुनावी बॉंड के लिए दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, गुजरात, मध्य प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, ओडीसा और पश्चिम बंगाल में भारतीय स्टेट बैंक की शाखाओं को अधिककृत किया गया है।
वित्त मंत्रालय ने कहा है कि भारतीय नागरिक व्यक्ति रूप से या किसी अन्य व्यक्ति के साथ मिलकर चुनावी बॉंड खरीद सकते हैं। आम चुनाव या विधानसभा चुनावों में कम से कम एक प्रतिशत मत प्राप्त करने वाले राजनीतिक दल ही चुनावी बॉंड प्राप्त करने के लिए पात्र हैं।