डॉक्टर के फॉर्म हाउस पर डकैती

– आशिष राऊत खापरखेड़ा
वृद्ध को घायल कर आभूषण लुट कर ले गए

खापरखेड़ा –  खापरखेड़ा में बीती रात दो ढाई बजे के करीब अज्ञात चार आरोपियों ने सुब्बल नाला के पास डॉ.ओमकार गुड़धे के फॉर्म हाउस के पिछला दरवाजा तोड़ कर घर के अंदर घुस आए तथा अंदर सो रहे डॉ.ओमकार गुडधे के पिता शंकरराव चैतूजी गुड़धे (90) को माल कहा रखा हैं पूछते हुए आरोपियों ने मारपीट शुरू कर दी साथ ही आरोपियों ने वृद्ध के पास रखे दो हजार रुपये छीन लिए और वृद्ध शंकरराव के सोने की कान की बाली (कीमत10000 /-) व नोकिया कंपनी का मोबाईल भी लेकर फरार हो गए। आरोपियों ने रुपयों की तलाश में पूरा घर छान मारा कुछ ज्यादा हाथ नही लगने पर वृद्ध शंकर राव से मारपीट की । खापरखेड़ा थाने में शिकायत दर्ज कर चार आरोपियों के खिलाप 396, 452,506 ipc के तहत दर्ज कर खापरखेडा थाने के सहायक पुलिस निरीक्षक दीपक कांक्रेडवार टीम के साथ आरोपियों की तलाश में जुटी है। स्थानीय अपराध शाखा नागपुर ग्रामीण की टीम तथा फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट और डॉग स्कोड भी घटनास्थल पहुची थी. घटना को 30 घंटे बीत चुके है .

Email Us for News or Artical - [email protected]
WP Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com