नागपुर :- श्री राधाकृष्ण हॉस्पिटल एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट, नागपुर की ओर से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के जन्मदिन के अवसर पर हॉस्पिटल के अध्यक्ष गोविंद पोद्दार, उपाध्यक्ष प्रशासन जे. पी. गुप्ता, श्याम राठी, डॉ. विकास महात्मे (पूर्व सांसद), रामू अग्रवाल ने नितिनजी गडकरी का स्वागत कर उन्हें शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर गोविंद पोद्दार ने गडकरी के जन्मवर्षानुसार 68 निः शुल्क नेत्र ऑपरेशन की भी घोषणा की। राधाकृष्ण हॉस्पिटल एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट में अब तक 35,000 से अधिक निःशुल्क ऑपरेशन किए जा चुके हैं और 5 लाख से अधिक जरूरतमंदों को मुफ्त स्वास्थ्य सेवा दी गई है।