दिल्ली :- देश के जाने माने पत्रकार रवीश कुमार ने अपना एक नया यूट्यूब चैनल शुरू किया है।
आप सभी समझते हैं कि यू ट्यूब की दुनिया में कब कौन सा चैनल ग़ायब कर दिया जाए, पता नहीं रहता। इस आशंका के बीच रविश कुमार ने ढाई साल निकाले हैं और उन्हें दशकों ने खूब प्यार दिया है। रविश कुमार की चिंता है कि अगर आपातस्थिति में ऐसा कुछ हुआ तो दर्शकों को पता रहना चाहिए कि वे उन्हें कहां खोज सकते हैं। इसलिए हमने नया चैनल बनाया है। जिसका नाम है RAVISH KUMAR NAI SADAK। यूज़र नेम है @ravishkumarnaisadak
इसे आप सब्सक्राइब कर सकते हैं । रविश कुमार चैनल को लेकर कोई दावा नहीं करना चाहते, उन्होंने अपने मौजूदा चैनल को लेकर भी कोई दावा नहीं किया था। हर दिन प्रयोग की तरह गुज़रा है और आपने खूब प्यार दिया है। तभी तो Ravish Kumar Official के सब्सक्राइबर्स की संख्या 13 मिलियन से अधिक हो चुकी है। रविश कुमार को उम्मीद है कि आप बड़ी संख्या में नए चैनल को सब्सक्राइब कर लेंगे।