गोवा में होनेवाली ‘सी-20 परिषद’की जानकारी पुस्तिका का मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के हस्तों प्रकाशन !

पणजी :-27 मई को वास्को, गोवा में पहली बार हो रही ‘सी-20 परिषद’की जानकारी पुस्तिका (Information Booklet ) का गोवा राज्य के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के हस्तों पणजी में उनके शासकीय निवासस्थान पर प्रकाशन किया गया । इस अवसर पर ‘महर्षि अध्यात्म विश्वविद्यालय’के शोधन समन्वयक श्वेता, डॉ.अमृता देशमाने एवं व्यावसायिक नारायण नाडकर्णी उपस्थित थे ।

मुख्यमंत्री के पणजी स्थित शासकीय निवासस्थान पर आंतरराष्ट्रीय ‘जी-20’के लिए स्वतंत्र कक्ष तैयार किया गया है । इस कक्ष में ही ‘सी-20 परिषद’की जानकारी पुस्तिका का प्रकाशन किया गया । इस ‘सी-20 परिषद’का आयोजन गोवा सरकार, ‘महर्षि अध्यात्म विश्वविद्यालय’, ‘इंटरनैशनल सेंटर फॉर कल्चरल स्टडीज’ एवं ‘भारतीय विद्या भवन, नई दिल्ली’ इन संस्थाओं के संयुक्त विद्यमान से हो रहा है । 27 मई को ‘विविधता, सर्वसमावेशकता एवं परस्पर आदर’ इस विषय पर ‘सी-20 परिषद’ वास्को, गोवा में होनेवाली है । इसमें गोवा सहित देश-विदेश के मान्यवर वक्ता विविध विषयों पर मार्गदर्शन करनेवाले हैं । इस प्रकाशन के उपरांत मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत महर्षि अध्यात्म विश्वविद्यालय द्वारा किए विविध आध्यात्मिक शोधकार्य एवं देशविदेश में हो रहे कार्य से अवगत हुए । साथ ही उन्होंने इस कार्य की प्रशंसा भी की ।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

घरफोडीचा गुन्हा उघडकीस एका आरोपीस अटक, ७९,६५,०००/-रु. चा मुद्देमाल जप्त.

Thu May 25 , 2023
नागपूर :-दिनांक १४.०५.२०२३ चे २२.०० वा ते दि. १७.०५.२०२३ चे ००.४५ वा चे दरम्यान फिर्यादी मनिषा विजय कपाई वय ५२ वर्ष रा. वैष्णवी कुटी, प्लॉट न. ७. साईबाबा कॉलोनी, कोराडी रोड, मानकापूर यांच्या आईचा मृत्यू झाल्याने त्या परीवारासह अमृतसर येथे गेल्या होत्या परत आल्या असता अज्ञात आरोपीने त्यांचे घराचे वालकप्राउड चे लोखंडी गेटचे तसेच मुख्य दाराचे कुलूप तोडुन घरात प्रवेश […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com