प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना जमीनी स्तर पर लोगों तक पहुंचे: डॉ भारती पवार

नागपुर – महाराष्ट्र प्रदेश बीजेपी मेडिकल सेल की ओर से केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री डॉ. भारती पवार ने बीजेपी महाराष्ट्र प्रदेश मेडिकल सेल से महाराष्ट्र में आयुष्मान भारत योजना को गति देने की अपील की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी आयुष्मान भारत योजना भारत के सभी नागरिकों को 5 लाख रुपये तक का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा प्रदान करने वाली दुनिया की सबसे बड़ी योजनाओं में से एक है। बैठक का आयोजन भाजपा मेडिकल सेल महाराष्ट्र प्रदेश द्वारा किया गया था। डॉ. भारती पवार ने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय भारत में विभिन्न स्वास्थ्य संबंधी योजनाएं और अत्याधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए काम कर रहा है।

इस अवसर पर डॉ. भारती पवार ने कहा कि भाजपा मेडिकल सेल के सदस्यों ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान, स्वास्थ्य बालक बालिका कुपोशन मुक्ति अभियान, टिकाकरण अभियान और महाराष्ट्र प्रदेश में चल रही विभिन्न गतिविधियों में कार्य किया है और आगे संगठनात्मक सेवा और कार्य विकास के लिए शुभकामनाएं दी हैं।      बैठक में भाजपा के प्रदेश महासचिव श्रीकांतजी भारतीय, भाजपा मेडिकल सेल के राज्य संयोजक डॉ अजीत गोपछड़े, भाजपा मेडिकल सेल के विदर्भ के समन्वयक डॉ. विंकी रुघवानी, डॉ. बालासाहेब हरपाले, डॉ. स्वप्निल मंत्री, डॉ गोविंद भटाने ने भाग लिया. डॉ उज्ज्वला हाके, डॉ मनीषा जाधव, डॉ अनीता शिंदे और अन्य ने चर्चा में भाग लिया।

इस बैठक में प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के कार्य में तेजी लाने का निर्णय लिया गया। डॉ. उज्ज्वला हाके ने धन्यवाद प्रस्ताव रखा और बैठक का संचालन डॉ गोविंद भटाने ने किया। बैठक में महाराष्ट्र प्रदेश बीजेपी मेडिकल सेल के सभी पदाधिकारी मौजूद थे।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

Next Post

शताब्दी वर्षात पदार्पण करणाऱ्या साप्ताहिक बलवंतच्या नव्या आवृत्तीचे राज्यपालांच्या हस्ते प्रकाशन

Fri Apr 8 , 2022
मुंबई – प्रकाशनच्या शताब्दी वर्षात पदार्पण करीत असलेल्या रत्नागिरी येथील साप्ताहिक बलवंतच्या नव्या रूपातील तसेच डिजिटल आवृत्तीचे प्रकाशन राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी यांच्या हस्ते गुरुवारी (दि.७ ) राजभवन येथे झाले. कार्यक्रमाला आमदार आशिष शेलार, साप्ताहिक बलवंतचे संपादक व  माजी आमदार सुरेंद्रनाथ (बाळ) माने, मालक माधवी माने, ज्येष्ठ पत्रकार अविनाश पाठक, किशोर आपटे व इतर मान्यवर उपस्थित होते. माध्यम क्षेत्रातील क्रांतीमुळे साप्ताहिके […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
Verified by MonsterInsights