फोटोग्राफी प्रेमियोंने सीखें उन्नत फोटोशॉप के कौशल

नागपुर– वर्तमान में फोटोग्राफी और फोटोशॉप युवा पीढ़ी के लिए एक ट्रेंड बन गया है। इसलिए फोटोशॉप और फोटोग्राफी सीखने में हर किसी रूचि है। साथ ही, इस क्षेत्र में नौकरी के अवसर भी उपलब्ध हैं। इसलिए युनाइटेड फोरम ऑफ फोटोग्राफर्स वेलफेयर एसोसिएशन (एफएमएसए) द्वारा युवाओं को उन्नत कौशल के गुर सिखाने के लिए फोटोशॉप वर्कशॉप का आयोजन किया था। इस कार्यशाला में भाग लेने वाले सभी लोगों ने उन्नत फोटोशॉप कौशल को समझा।  धरमपेठ के   चिल्ड्रन पार्क के पास वनामती में फोटोशॉप वर्कशॉप का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में फोटोग्राफी की आधुनिक तकनीकों, फोटोशॉप सीसी 2022 टिप्स, एचडी कलर स्मार्ट एल्बम लेआउट बनाने की नई तरकीबों पर कौशल सोनी ने गहन मार्गदर्शन किया। इसके साथ ही कार्यशाला में इस क्षेत्र के विशेषज्ञों से उन्नत फोटोशॉप, फोटोशॉप की नई तकनीक, लाइव फोटोग्राफी, थ्रीडी इमेज, वेडिंग एल्बम शीट डिजाइन सिखाई गई। फोटोशॉप वर्कशॉप का लाभ वर्कशॉप आये हुए फोटोग्राफर ने उठाया।
इस अवसर पर फ़ूजी फिल्म के श्री जितेंद्र वानखेड़े, श्री राजेंद्र चौधरी, श्री प्रिंस सिंह, महासंघ के सुनील कोरेगांवकर, गजानन लाड, आनंद निरभवने, आनंद रामटेके उपस्थित थे। साथ ही, ओसीपीसी ग्रुप और  संगीता महाजन ने कार्यशाला में विशेष सहयोग दिया। आयोजकों ने ऑक्सफोर्ड स्पीकर अकादमी के संजय रघटाटे का विशेष धन्यवाद किया।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

News Today 24x7

Next Post

मनपातर्फे सरकारनगर येथे मतदार नोंदणी व दुरूस्ती संदर्भात विशेष वार्डसभेचे आयोजन 

Thu Nov 25 , 2021
चंद्रपूर : विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम २०२२ अंतर्गत दिनांक १ ते ३० नोव्हेंबर २०२१ दरम्यान मतदार नोंदणी जनजागृती अभियान राबविले जात आहे. त्या अनुषंगाने चंद्रपूर शहर महानगरपालिकेद्वारे आयोजित मतदान केंद्र क्र. ५४ ते ८० यांची विशेष वार्डसभा बुधवार, दि. २४/११/२०२१ रोजी कर्मवीर कन्नमवार प्राथमिक मनपा शाळा, सरकारनगर येथे दुपारी १२ वाजता पार पडली.   वॉर्डसभेला उपस्थित मतदान केंद्रस्तरीय अधिकारी यांनी सभेत […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!