मोबाइल चोर की यात्रियों ने की पिटाई

आंध्र प्रदेश एक्सप्रेस की घटना

नागपुर :- दौड़ती ट्रेन में मोबाइल चोरी करने वाले को संतप्त यात्रियों ने पिटाई करने की घटना शनिवार की सुबह आंध्र प्रदेश एक्सप्रेसवे हुई इस समय तीसरी ने बीच-बचाव करने से भारी अनथ टला। मोहम्मद कासिम मो अजीज 23 और समीर मंसूरी 19 दोनों जबलपुर निवासी या गिरफ्तार आरोपियों के नाम है।

शनिवार की सुबह 20806 नई दिल्ली आंध्र प्रदेश एक्सप्रेस नागपुर की दिशा में आ रही थी भोपाल इटारसी के दौरान आरोपियों ने भी 5 कोच के 5 यात्रियों के मोबाइल चुराए विप फिल्म मोबाइल चोरी के प्रयास में थे तभी एक जागरूक यात्रियों के ध्यान में यह बात आई। आरोपी भागने की तैयारी में होते हुए ही यात्रियों ने उन्हें पकड़ा संतप्त यात्रियों ने आरोपियों के अच्छी खासी धुनाई की रेलवे कंट्रोल को घटना की जानकारी दी गई।

जीआरपी पुलिस निरीक्षक मनीषा काशीद ने यात्रियों का रोज देखते हुए एएसआई विजय मरापे, राजेश झुरमुरे, और पुलिस सिपाही अनूप शिंगणापुर को तुरंत प्लेटफार्म भेजकर भेजा इस समय आरपीएफ जवान भी घटनास्थल पर से जीआरपी थाने के निलेश बारड ने सत्यराज रेडी 45 इस शिकायत पर मामला दर्ज किया।

@ फाईल फोटो

Email Us for News or Artical - [email protected]
WP Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com