शौचालय में बैठकर यात्रा करने को मजबूर यात्री स्लीपर कोच में भी पैर रखने की जगह नहीं

नागपुर :- दिवाली और छठ पूजा के कारण रेलगाड़ियों में जगह नहीं मिल रही है जनरल कोच के हाल बेहाल है रेलवे द्वारा कुछ गाड़ियों को रद्द करने से दूसरी गाड़ियों में असली दरवाजे से लेकर शौचालय तक में खड़े होकर यात्रा करने को मजबूर है एक्सप्रेस गाड़ियों की स्लीपर बोगी अभी जनरल बोगी जैसे दिख रही है नागपुर स्टेशन होकर जाने वाली गाड़ियों में देखने को मिल रहा है।

त्योहार में यात्रियों की भीड़ काफी बढ़ जाती है ,दूसरी ओर रेलवे ने कई गाड़ियों को रद्द कर दिया है ऐसे में यात्रियों की को कंफर्म टिकट तो दूर जनरल बोगियों में भी जगह नहीं मिल रही है आमतौर पर जनरल बोगियों में 770 यात्रियों को बैठने की व्यवस्था होती है लेकिन 200 से 250 लोग एक बोगी में घुसकर सफर कर रहे हैं यात्रियों की भीड़ से स्लीपर बोगी अभी अछूती नहीं है ट्रेन नंबर 12833 अहमदाबाद हावड़ा एक्सप्रेस 12791 सिकंदराबाद दानापुर एक्सप्रेस 12152 त्रिवेंद्रम गोरखपुर एक्सप्रेस 12295 संघमित्रा एक्सप्रेस 12859 मुंबई हावड़ा गीतांजलि एक्सप्रेस में स्लीपर बोगी क्या हाल जनरल बोगी की तरह हो गए हैं कंफर्म टिकट से ज्यादा प्रतीक्षा सूची वाले यात्री स्लीपर कोच में यात्रा कर रहे हैं जिससे महीनों पहले कंफर्म टिकट लेकर सफर करने वाले यात्रियों को भारी असुविधा हो रही है।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

जिला परिषद विशेष समिति सभापति चुनाव 1 नवंबर को सभापति के चार पद, दावेदार दर्जनभर

Sat Oct 22 , 2022
नागपुर :- 1 नवंबर को जिला परिषद विशेष समिति सभापति के चुनाव की घोषणा हुई है जिलाधिकारी कार्यालय की ओर से सभापति चुनाव कार्यक्रम जारी किया गया है शिक्षा व वित्त, महिला व बाल कल्याण, कृषि व दुग्ध विकास कथा समाज कल्याण समिति सभापति चुने जाएंगे अध्यक्ष उपाध्यक्ष के चुनाव में और सर नहीं मिलने से नाराज सदस्यों ने सभापति […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com