– यूरोपीय देशों तक हो रहा संगठन का विस्तार
नागपुर :- विदर्भ क्षेत्र और देश के सर्वांगीण विकास को समर्पित संगठन ‘समृद्ध विदर्भ- समृद्ध भारत’ के पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण सभा नागपुर कार्यालय में सम्पन्न हुई. सभा की अध्यक्षता जे.पी. गुप्ता ने की. प्रमुख वक्ता गोविंद पोद्दार, श्याम राठी- मलकापुर, दुर्गाप्रसाद अग्रवाल, डॉ. अनिल वाघ, आचार्य संजय कटकमवार, अरविंद लोंदे, रामू अग्रवाल, गजानन वाघमारे, रामानंद, घनश्याम पुरोहित, सुनील चोखारे थे.
इस सभा में सशक्त समृद्ध विदर्भ के लिए यहां हो रहे खनिज, सिंचाई और बिजली रेट पर विशेष चर्चा की गई. इस विषय पर शीघ्र ही मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निवेदन देने का निश्चय किया गया. इसके अलावा 30 वर्षों से न्यूजीलैंड में रह रही रेनू आनंद ने विदर्भ वासियों की प्रथम शाखा वहाँ पर खोलने का संकल्प व्यक्त किया. इस पर उनका सत्कार किया गया. कार्यक्रम में संकल्प विदर्भ पदयात्रा करने वालों का सम्मान चिन्ह व शाल देकर सत्कार किया गया. विशेषत: सुनील चोखारे, बाबा शेळके, अन्नाजी राजेधर, प्रसन्ना बनाईत, प्रतिभा बनाईत, हरिभाऊ पानबुड़े बुलढाणा, पुंडलीक गौड़े चंद्रपुर, नीलकंठ आंबोडे इत्यादि 17 मान्यवारों का सत्कार किया गया. इन्होंने तीन जिलों में 13 दिनों की अवधि में 225 किलोमीटर की पदयात्रा करके विदर्भ संकल्प जनजागरण का कार्य किया है.