काटोल :- माहेश्वरी युवा संगठन सीताबर्डी, नागपुर द्वारा सोमवार दि.१६ सितंबर २०२३ को सुबह ०७:३० बजे रामदेवबाबा मंदिर माहेश्वरी पंचायत भवन ,टेकड़ी रोड, सीताबर्डी , से आरती करकर रामदेवबाबा मंदिर, काटोल रोड तक पैदल ध्वजायात्रा का आयोजन किया जा रहा है|
यात्रा माहेश्वरी पंचायत भवन बर्डी से जीरो माइल, आर.बी.आय चौक , लिबर्टी चौक, सदर छावनी चौक, पोलीस लाइन टाकली होते हुए रामदेवबाबा मंदिर टेकड़ी, काटोल रोड तक गाजे-बाजे एव बाबा के भजन और जय घोष के साथ बड़ी धूम धाम से जाएंगी| बाबा भक्तो द्वारा जगह जगह स्वागत किया जायेगा |
सभी बाबा के भक्तो से एव युवा साथियों (युवक एव युवती ) से बड़े पैमाने पर उपस्थित रह कर ध्वजायात्रा का लाभ लेने का अनुरोध माहेश्वरी पंचायत अध्यक्ष शिवदास राठी, सचिव गोपाल चांडक, महिला संघटन अध्यक्ष निशि सावल,सचिव पूनम झंवर, युवा संघटन अध्य्क्ष हेमंत राठी , सचिव शैलेश मोकाती, अधि.योगेश सावल ,गोपाल भूतड़ा , संजय नबिरा, सचिन बजाज एव समस्त माहेश्वरी पंचायत सीताबर्डी, महिला संघटन, युवा संघटन कार्यकारिणी ने किया है|
यह जानकारी प्रचार मंत्री रविंद्र चांडक ने दी धन्यवाद !