मेट्रो यात्रियों का ऑनलाइन टिकट की ओर रुझान

महाराष्ट्र मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड

(नागपुर मेट्रो रेल परियोजना)

• कुल टिकट बिक्री में से 50% टिकट ऑनलाइन माध्यम से

नागपुर :- यात्रियों की यात्रा को सहज और सुविधाजनक बनाने के लिए मेट्रो प्रशासन ने टिकट खरीदने के लिए कई विकल्प उपलब्ध कराए हैं। इन प्रयासों को यात्रियों का भी अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। हर दिन 50% यात्री ऑनलाइन टिकट लेकर मेट्रो में यात्रा कर रहे हैं। प्रतिदिन और नियमित रूप से मेट्रो यात्रियों की संख्या बढ़ रही है, और इस बढ़ती राइडरशिप में कैशलेस लेन-देन को नागरिकों का बड़ा समर्थन मिल रहा है। कुल टिकट बिक्री में से 50% टिकट ऑनलाइन माध्यम से बेचे जा रहे हैं।

महा मेट्रो ने हमेशा टिकट खरीदने के लिए डिजिटल माध्यमों के उपयोग को प्रोत्साहित किया है। इसके तहत महा कार्ड, टिकट वेंडिंग मशीन, व्हाट्सएप टिकट, ऑनलाइन पेमेंट, और मोबाइल ऐप जैसे विकल्प यात्रियों को उपलब्ध कराए गए हैं। अब तक कुल 1,09,261 महा कार्ड जारी किए जा चुके हैं। महा कार्ड मेट्रो किराए पर 10% की छूट देता है।

 50% मेट्रो यात्री ऑनलाइन टिकट लेकर करते हैं यात्रा:

• महा कार्ड (Maha Card ) : 28%

• तिकीट व्हेंडिंग मशीन (TVM) : 7.50%

• व्हॉट्सऍप (WhatsApp) : 7.50%

• ऑनलाईन पेमेंट (QR digital) : 6.50%

• मोबाइल ऍप (Mobile app) : 1%

इन सभी ऑनलाइन प्रणालियों में यात्री सबसे अधिक महा कार्ड का उपयोग कर मेट्रो से यात्रा करते हैं। इन प्रणालियों के जरिए यात्रियों को ट्रेन में चढ़ने और उतरने के समय मेट्रो स्टेशन पर मौजूद ऑटोमैटिक फेयर कलेक्शन (AFC) गेट्स पर केवल अपना महा कार्ड टैप करना होता है, जिससे किराया कार्ड से स्वतः कट जाता है। महा कार्ड और आधुनिक AFC प्रणाली पूरी तरह से सुरक्षित और पारदर्शी है, और यात्री द्वारा किए गए यात्रा के अनुसार ही किराया काटा जाता है।

महा मेट्रो ने अब तक यात्रियों की सुविधा के लिए कई सेवाएं शुरू की हैं। इसमें छात्रों को 30% टिकट छूट, शनिवार और रविवार को वीकेंड छूट, केवल 100 रुपये में दैनिक पास, और महा कार्ड से यात्रा करने पर प्रत्येक यात्रा पर 10% की छूट जैसी सुविधाएं शामिल हैं।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

Next Post

अवकाळी पावसामुळे पालघर व ठाणे जिल्ह्यात मासेमारी व्यवसायाच्या नुकसान भरपाईसाठी शासनाकडून सहकार्य- मदत व पुनर्वसन मंत्री मकरंद जाधव-पाटील

Thu May 15 , 2025
मुंबई :- अवकाळी पावसामुळे पालघर व ठाणे जिल्ह्यात मासेमारी बोटींचे, जाळी, सुकी मासळीचे मोठ्या प्रमाणावर नुकसान झाले आहे. नुकताच मत्स्य व्यवसायाला कृषी दर्जा देण्यात आलेला आहे. त्या निकषानुसार नुकसानग्रस्त मत्स्य व्यवसायिकांना तात्काळ मदत देण्यात येईल, असे मदत व पुनर्वसन मंत्री मकरंद जाधव-पाटील यांनी सांगितले. पालघर व ठाणे जिल्ह्यात अवकाळी पावसामुळे मत्स्य व्यवसाय संबंधित झालेल्या नुकसानीबाबत मंत्रालयात आढावा बैठक झाली. यावेळी […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!