परिचारिका समाज की सेवा के लिए सदा अग्रसर – कंचन गडकरी

– परिचारिकाओं के सेवाभाव को किया नमन

नागपुर :- नर्स आज हमारे बीच ईश्वर की भेजी प्रतिनिधि है। नर्स अपने सकारात्मक रवैये से गंभीर से गंभीर मरीज को मानसिक रूप से मजबूत बनाकर कर उसका इलाज करती है। वह अपना काम ईश्वर की सेवा समझकर करती हैं। नर्स समाज की सेवा के लिए सदा अग्रसर रहती है। उक्त उद्गार परिचारिका सम्मान समारोह कार्यक्रम में ए सी एच की अध्यक्ष कंचन नितिन गडकरी ने परिचारिकाओं के सम्मान में व्यक्त किये। समारोह का आयोजन श्री राधाकृष्ण अस्पताल व अनुसंधान संस्थान व एसोसिएशन ऑफ चैरिटेबल हॉस्पिटल की ओर से अंतरराष्ट्रीय परिचारिका (नर्स) दिवस पर परिचारिकाओं के समर्पण व कड़ी मेहनत को सम्मानित करने के लिए वर्धमान नगर के राधा कृष्ण हॉस्पिटल में किया गया था। कार्यक्रम में विविध अस्पताल की 50 परिचारिकाओं का उनकी सेवा के लिए सम्मान किया गया।

कार्यक्रम का आरंभ दीप प्रज्जवलन से किया गया। मंच पर कंचन गडकरी, मुख्य अतिथि वित्त एवं योजना, विधि एवं न्यायपालिका श्रम राज्य मंत्री एड. आशीष जैसवाल, विशेष अतिथि पूर्व सांसद पद्मश्री डॉ. विकास महात्मे, डॉ. सुनीता महात्मे, अध्यक्ष-एसआरकेएचआरआई गोविंद पोद्दार, सचिव एसआरकेएचआरआई हरीश अग्रवाल, सीईओ-एसीएच विलास शेंडे, एसीएच जनरल सचिव जगदीश गुप्ता, पवन पोद्दार, एड. शुक्ला, उमाकांत अग्निहोत्री, रतन पोद्दार, उषा अग्रवाल, बटुक भाई बगड़िया, नरेश जाखोटिया, प्रशांत सोमकुंवर, सहित अन्य उपस्थित थे।

मंत्री आशीष जैसवाल ने कहा कि परिचारिकाओं का आभार किसी भी शब्द में मान पाना संभव नहीं है। सकारात्मक सोच के साथ वें सेवा करती हैं।

पद्मश्री विकास महात्मे ने अवार्डी नर्स का अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि नर्स अपने मरीज के छोटे से छोटे बर्ताव पर ध्यान रखती है। बिना किसी भेदभाव के वें अपनी सेवा देती हैं।गोविंद पोद्दार ने परिचारिकाओं को ईश्वर का दूत बताया। उन्होंने कहा कि नर्सों का अनुदान कोई नहीं भूल सकता। जन्म से मरण तक परिचारिकाएं अपनी सेवा प्रदान करती हैं।

सफलतार्थ संयोजक डॉ. लता देशमुख, मधुसूदन सारडा, मुरारीलाल अग्रवाल, डॉ. सुनीता मिगलानी सहित अन्य ने प्रयास किया।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

Next Post

शहरातील विविध चौकातील वाहतुकीच्या विकास कामांची मनपा - पोलीस यांची संयुक्त पाहणी

Mon May 12 , 2025
नागपूर :- नागपूर महानगरपालिकेतर्फे सुरळीत वाहतुकीच्या दृष्टीकोनातून शहरातील विविध चौकांचा विकास करण्यात येत आहे. महापालिका आयुक्त तथा प्रशासक डॉ अभिजीत चौधरी यांनी मनपाच्या वाहतूक विभागाने सुरु केलेल्या कामाची पाहणी सोमवारी (१२ मे) केली. या प्रसंगी पोलिस उपायुक्त  अर्चित चांडक उपस्थित होते. यावेळी आयुक्तांनी मनपा अधिकाऱ्यांना वाहतूक पोलिसांशी समन्वय साधून काम करण्याचे निर्देश दिले. त्यांनी सांगितले की, पायी चालणाऱ्या नागरिकांना सुद्धा […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!