नागपुर – उत्तर नागपुर भाजपा मंडल के कार्यकारणी में गुरुवार को मंडल के अध्यक्ष संजय चौधरी द्वारा राखी संदीप मानवटकर की मंडल में मंत्री पद के लिए नियुक्ति की गई है ।
इस अवसर पर नागपुर शहर के अध्यक्ष विधायक प्रवीण दटके,महामंत्री जितेंद्र ठाकुर, सुरेंद्र यादव, गणेश कानतोड़े, दिलीप गौर, प्रभाकर येवले,संजय तरारे,चितराम हरोडे,योगेश आमगे, संजय भगत,मार्टीन मॉरीश,दिनेश कुकडे आदि उपस्थित थे ।