– दीपक पटेल अध्यक्ष व अरविंद कक्कड़ सचिव चुने गए( 2025 – 2028)
आगामी 2025-26 सत्र में हंसराज क्लब की टीम नागपूर डिस्ट्रिक्ट फुटबॉल एसोसिएशन (NDFA) द्वारा आयोजित लिग टूर्नामेंट में शिरकत करेगी।
वार्षिक आम सभा कि बैठक दीपक पटेल पूर्व नगर सेवक बजरिया निवासी इनके आवास पर आयोजित की गई थीं जिसमें वर्ष चार वर्ष के लिए 2025-26 से 2027-28 तक नई कार्यकारिणी की घोषणा की है।
अध्यक्ष – दीपक पटेल
उपाध्यक्ष – रामलाल गौर
सचिव – अरविंद कक्कड़
सहसचिव – धनराज एटा
कोषाध्यक्ष – जोसेफ
कार्यकारिणी सदस्य :-
1. श्यामलाल गौर
2. संजय बैनर्जी (बच्चू भाई)
3. माइकल डेविड
4. सुनिल काले
5. तनवीर अहमद
6. गोकुल गौर (संस्कृति सचिव )
7. विनीत शर्मा
नागपूर डिस्ट्रिक्ट फुटबॉल एसोसिएशन द्वारा जारी किए गए नए दिशा निर्देश के अनुसार उसी फुटबॉल क्लब को इस सत्र में खेलने की अनुमित होगी जिसका पंजीकरण धर्मादाय आयुक्त कार्यालय से किया है।