
सजीव झांकियां हैं आकर्षण का केंद्र
नागपुर :-अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन की महाराष्ट्र इकाई की ओर से आज से तीन दिवसीय नानी बाई का मायरा कार्यक्रम का आरंभ हरियाणा नागरिक संघ, स्माल फैक्ट्री एरिया, लकड़गंज, वर्धमान नगर में भक्तिभाव के साथ विधिवत किया गया. आज नानी बाई का मायरा के पहले दिन विविध प्रसंगों व कथा का वर्णन भजन सम्राट उज्जवल खाकोलिया व अन्य साथियों के द्वारा किया गया.

कार्यक्रम का समय दोपहर 2 से शाम 7 बजे तक रखा गया है. यह कार्यक्रम 29 दिसंबर तक भवन में आयोजित किया गया है. कार्यक्रम में विशेष आकर्षण का केंद्र कोलकाता की सुप्रसिद्ध सजीव झांकियां है. कथा स्थल पर सालासर बालाजी, खाटूश्याम, रानी सती दादीजी, शाकंभरी माताजी, जीण माताजी की सजावट स्टेज पर की गई है.

आज कथा के मुख्य यजमान शाकंभरी परिवार, सुनील हेलीवाल परिवार, सौंदड़ इकाई अध्यक्ष व हरियाणा नागरिक नागपुर संघ थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन महाराष्ट्र राज्य इकाई के सभी ट्रस्टी, पदाधिकारी और सदस्य अथक प्रयास कर रहे हैं.