वृक्षारोपण कर नागपुर मेट्रो ने मनाया पर्यावरण दिवस

महाराष्ट्र मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड

(नागपुर मेट्रो रेल परियोजना)

नागपुर :- 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर देशभर में आयोजित कार्यक्रमों की तरह, नागपुर मेट्रो ने भी पर्यावरण संरक्षण हेतु विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित कीं। ‘ग्रीन मेट्रो’ के रूप में पहचानी जाने वाली नागपुर मेट्रो ने आज शहर के लिटिल वुड क्षेत्र में वृक्षारोपण कर पर्यावरण दिवस मनाया और आम नागरिकों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

पर्यावरण रक्षा के लिए सदैव सक्रिय रहने वाली नागपुर मेट्रो ने लिटिल वुड अर्बन फॉरेस्ट में वटवृक्ष, पीपल, करंज, नीम, इमली और अर्जुन जैसे वृक्षों का रोपण कर इस क्षेत्र को और अधिक हराभरा बनाने का प्रयास किया। इस अवसर पर महा मेट्रो के प्रबंध निदेशक श्री श्रवण हर्डीकर ने स्वयं वृक्षारोपण किया और पौधों के उचित संरक्षण पर जोर देते हुए इस क्षेत्र में और अधिक वृक्ष लगाने के निर्देश दिए। इस कार्यक्रम की शुरुआत मेट्रो अधिकारी दिलीप मलैया की 6 वर्षीय बेटी कुमारी अनिका द्वारा पौधा लगाकर की गई। कार्यक्रम में निदेशक (रोलिंग स्टॉक एवं सिस्टम) विनोद कुमार अग्रवाल, निदेशक (वित्त) हरेंद्र पांडे, निदेशक (परियोजना) राजीव त्यागी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

महा मेट्रो द्वारा हिंगणा मार्ग स्थित लिटिल वुड पार्क को एक प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया गया है। शहर के समग्र विकास में नागरिकों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाए रखने में पर्यावरण की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। इसी कारण से महा मेट्रो ने अपने प्रोजेक्ट की शुरुआत से ही पर्यावरण संरक्षण को प्राथमिकता दी है। गौरतलब है कि नागपुर मेट्रो रेल परियोजना के फेज-1 के अंतर्गत 14,500 पेड़ लगाए गए हैं, वहीं फेज-2 के अंतर्गत अब तक 2,188 पेड़ लगाए जा चुके हैं। इसके अतिरिक्त बुटीबोरी क्षेत्र में 15,000 लगाये जायेंगे और सीआरएफ परियोजना के अंतर्गत 3,139 पेड़ लगाने का कार्य किया गया है।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

Next Post

'तीन पिढ्यांचे नुकसान टाळण्यासाठी विद्युत सुरक्षेला सर्वोच्च प्राधान्य द्या' - संचालक राजेंद्र पवार यांचे आवाहन

Fri Jun 6 , 2025
नागपूर :- “वीज अदृश्य असली तरी तिचे दुर्लक्ष कधीही क्षम्य नसते. विद्युत अपघातात कर्मचाऱ्याचा किंवा कुटुंबातील कर्त्या व्यक्तीचा अकाली मृत्यू झाल्यास, त्यांच्या केवळ वर्तमानाचेच नव्हे, तर पुढील तीन पिढ्यांचे कधीही भरून न येणारे, अपरिमित नुकसान होते. हे भयावह वास्तव लक्षात घेऊन, महावितरणचे प्रत्येक कर्मचारी तसेच राज्यातील प्रत्येक नागरिकाने विद्युत सुरक्षेबाबत सदैव सतर्क राहावे आणि सुरक्षेला सर्वोच्च प्राधान्य द्यावे,” असे कळकळीचे […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!