नागपुर – हाल ही में जालना में आयोजीत 29वी ज्युनिअर और सिनियर महाराष्ट्र राज्य अजिंक्यपद तलवारबाजी का आयोजन किया गया। जिसमें नागपूर के खिलाडीयों ने अपने उम्दा प्रदर्शन करते हुये 3 पदक हासिल किये। स्पर्धा का आयोजन दि.13 ते 15 नवंबर. 2021 को डिस्ट्रीक्ट स्पोर्टस् कॉम्पलेक्स, जालना में आयोजीत किया गया था. जिसमें 1 गोल्ड, 1 सिलवर और 1 कास्य ऐसे कुल 3 पदक हासिल कर खिलाडीयों ने नागपूर का नाम संपूर्ण खेल प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त किया. तो लडकों की टीम सातवे स्थान पर रही.
सायबर टीम इवेन्ट में व्यक्तिगत खेलते हुये श्रुती जोशी ने रजत पदक पे अपना नाम दर्ज किया तो लडीकीयों की टीम ने सायबर इवेन्ट में ही खेलते हुये स्वर्ण पदक अपने नाम किया। विजेता लडकीयों की टीम में श्रुती जोशी, शर्वरी गोसेवाडे, दिव्यानी नंदागवली और अनुश्री जगमोहन शामील थी. इपी टीम से खेलते हुए लुम्बीनी मेश्राम, दिव्यानी नंदागवली, शर्वरी गोसेवाडे और समिक्षा सुर्यवंशी ने कास्य पदक जिता.
खिलाडीयों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता और अपने कोच अंकित गजभिये, राहुल मांडवकर को दिया।
इन खिलाडीयों को मिली सफलता पर नंदकुणल धनविजय, परिक्षीत गोहीया, सागर भगत, आकाश ठाकरे, सुरेश हजारे, मोनल बागडे, योगेश बन तथा नागपुर जिला तलवारबाजी संघटन के अध्यक्ष अजय सोनटक्के एवं सचिव श्री. मो.शोएब ने सभी खिलाडीयों का अभिनंदन किया
नागपूर ने तलवारबाजी में स्वर्ण पदक जिते
Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com