नागपूर शहर कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग ने मा.ना.पा आयुक्त का घेराव कर सौंपा ज्ञापन

– महानगर पालिका द्वारा 3 माह से मुस्लिम ग्राउंड मोमिनपुरा वासियों को गुमराह करने का लगाया आरोप

– यंग मुस्लिम फुटबॉल ग्राउंड के चारो तरफ के गेट पे अवैध तरीके से गाड़े गए पोलो को निकालने के लिए मा.ना.पा कार्यालय में कि नारे बाजी 

नागपुर :- शहर जिल्हा कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष आमदार विकास ठाकरे के आदेश अनुसार नागपुर शहर जिल्हा कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष वसीम खान के नेतृृत्व में मध्य नागपूर मुस्लिम ग्राउंड मोमिनपुरा वासियों ने जमके नारे बाज़ी कि साथ ही मा.ना.पा आयुक्त का घेराव कर ज्ञापन सौंपा वसीम खान ने मुस्लिम ग्राउंड मोमिनपुरा वासियों को 3 महीने से गुमराह करने का आरोप लगाते हुए ज्ञापन के माध्यम से कहा कि पिछले 3 महिने से लगातार निवेदन देने पर भी किसी प्रकार की कोई कारवाई नही होरी है

मोमिनपुरा यंग मुस्लिम फुटबॉल ग्राउंड के इतराफ में रहने वालो के दरवाजे ग्राउंड कि ओर खुलते है। यह लोग बरसो से रहते परंतु कुछ वर्षो से क्लब पदाधिकारियों द्वारा यह के नागरिकों को परेशानियां का सामना करना पड़ रहा है.. ग्राउंड को चार आने जाने के रास्ते है जिसपे अवैध तरीके से पोल गाड़ के बंद करदिया है, ग्राउंड से लग कर मस्जिद, मदरसा, समाज भवन और मा.न.पा कि स्कूल भी है, परंतु ग्राउंड का गेट बंद रहता है

यह रहने वाले नागरिकों को ग्राउंड का रास्ता बंद हो जाने से अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.. यह पर एंबुलेंस, फायरब्रिगेड कि गाड़ी, एम.एस.सी.बी कि गाड़ी नही आ सकती है। खान ने कहा की आज से 3 महीने पहले से लगातार निवेदन स्टेट इंजीनियर, गांधीबाग जोन सह आयुक्त नागपुर महानगर पालिका आयुक्त के हाथों में दिया जारा है और मुलाकात भी कि जिसपे मा.ना.पा आयुक्त ने तुरंत सर्वे कर पोल को निकलने को कहा भी था सह.आयुक्त और स्टेट इंगिनियर ने यंग मुलिम ग्राउंड पे विजिट कि लोगो से बात कि और परेशानियां जानी उसके बाद 3 महीने से महानगर पालिका द्वारा गुमराह किया जारा है परंतु अब तक किसी प्रकार की कोई कारवाई नही हुई है आपने मा.न.पा ने जो ग्राउंड को ५ वर्षो कि लिज पे दिया है, उसमे भी ग्राउंड का बंद रास्ता खोलने के लिया कहा है. इसपे मा.ना.पा आयुक्त ने गांधीबाग जॉन आयुक्त का फोन कर फटकार लगाई और 8 दिन के अंदर इस समस्या का हल निकालने का आशवासन दिया.

इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक उपाध्यक्ष रमन कलवाले,महासचिव सय्यद मुमताज़ अली, आसिफ़ शेख़,सफी शेख़, लॉरेंस रेड्डी,शुभम सोनटक्के ,जुबैर,सरफराज, मोहित, जिशान खान,अली शाह, सीतीज साखरे, मोमिनपुरा मुस्लिम ग्राउंड नागरिक इरफान अंसारी,अबरार अंसारी, सलेम अंसारी, खलीक रहमान,करीम अंसारी, शेख बबलु,युनुस अंसारी, मूसा अंसारी,बारी हाजी , मोहम्मद नियाज़ व आदि उपस्थित थे.

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

पंजाब गवर्नर BL पुरोहित का इस्तीफा:राष्ट्रपति को भेजा रिजाइन, चंडीगढ़ प्रशासक का पद भी छोड़ा, शाह से मीटिंग के अगले ही दिन इस्तीफा

Sat Feb 3 , 2024
चंडीगढ़ :- पंजाब के गवर्नर और चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित ने अपने पद से शनिवार (3 फरवरी) को इस्तीफा दे दिया। BL पुरोहित ने अपना इस्तीफा राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू को भेज दिया। उन्होंने इस्तीफे की वजह निजी कारण बताए हैं।  https://newstoday24x7.com/wp-content/uploads/2024/10/WhatsApp-Video-2024-10-30-at-14.56.12_caaf8c51.mp4 https://newstoday24x7.com/wp-content/uploads/2024/10/WhatsApp-Video-2024-10-30-at-16.38.56_131274e2.mp4Follow us on Social Media x facebook instagram

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com