मुमुक्षु क्षायिक जैन 3 फरवरी को लेंगे दीक्षा

संयम अनुमोदना यात्रा 2 फरवरी को

नागपुर :-श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ की ओर से युवाचार्य भगवंत महेंदऋषिजी म.सा की प्रेरणासे व मालवा प्रवर्तक प्रकाशमुनि म.सा, उपप्रवर्तक अक्षयऋषिजी म.सा के सानिध्य में जैन भागवती दीक्षा महोत्सव के अंतर्गत दीक्षा विधि समारोह का आयोजन 3 फरवरी को किया गया है. कार्यक्रम आनंद समवशरण, हार्दिक लाॅन्स, वर्धमान नगर में होगा. दीक्षा महोत्सव समारोह में मुमुक्षु क्षायिक जैन दीक्षा ग्रहण करेंगे. महोत्सव में 3 फरवरी को सुबह 7.30 बजे विजय विदाई तिलक, सुबह 8 बजे महाभिनिष्क्रमण यात्रा से होगा. पश्चात नवकारसी, 8.30 बजे प्रवचन व दीक्षा विधि होगी. दीक्षा विधि समारोह में अध्यक्षता राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, मुख्य अतिथि अजय संचेती, उज्ज्वल पगारिया, अतिथि प्रकाश धाड़ीवाल- पुणे, पारसमल मोदी, मुंबई, सुनील रायसोनी, सुभाष ओसवाल- दिल्ली, छगनभाई सांवला, रामविलास अग्रवाल हांेगे.

जैन भगवती दीक्षा महोत्सव समिति के अध्यक्ष दिलीप रांका ने बताया कि इससे पूर्व 2 फरवरी को संयम अनुमोदना यात्रा सुबह 8 बजे श्री धनसन्स लाॅन्स, वर्धमान नगर चैक से प्रारंभ होकर आनंद समवशरण, हार्दिक लाॅन, स्माॅल फैक्ट्री एरिया, वर्धमान नगर पहुंचेगी. इसी दिन सुबह 10 बजे से प्रवचन होगा. 2 फरवरी को शाम 6.30 बजे से 9.30 बजे तक दीक्षार्थी अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया है. समारोह की अध्यक्षता केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी करेंगे. मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद विजय दर्डा, पूर्व मंत्री सुरेशदादा जैन उपस्थित रहेंगे. वहीं अतिथियों में विधायक कृष्णा खोपड़े, नगर सेवक दुनेश्वर पेठे, नितिन खारा, महावीर रांका- चेन्नई, बाबुलाल रांका- बेंगलुरू, रमेश भंडारी- इंदौर, आनंदमल छल्लानी- चेन्नई, दीपक भटेवरा- इंदौर उपस्थित रहेंगे.

कार्यक्रम में उपस्थिति की अपील स्वागताध्यक्ष नंदलाल भटवेरा, अरविंद कोटेचा, दिनेश बेताला, नरेश भरूट, सुरेश ओस्तवाल, हंसकुमार गोलेच्छा, अभय संघवी, दिलीप पारेख, प्रदीप रांका, महेंद्र कटारिया, मोंटू श्रीश्रीमाल, निसर्ग ओस्तवाल, सावन भटवेरा, नंदकुमार बैद, महेश बेताला, भरतभाई बाटविया, सुभाष कोटेचा, इंदरचंद बैदमुथा, राजेंद्र लोढा, महावीर कोटेचा, विनोद चोरडिया, कांतिलाल श्रीश्रीमाल, प्रसन्न दुग्गड़, सचिन कोठारी, दिलीप भंडारी, संजय चोपड़ा, विजय बांठिया, संतोष कोटेचा, आनंद भरूट आदि सहित अन्य ने की है.

मुमुक्षु क्षायिक जैन का जीवन परिचय

18 मार्च 2007 को दौंड में जन्मे क्षायिक जैन के पिता का नाम संतोष जैन व माता का नाम अर्चना जैन हैं. मुमुक्षु की दीक्षा प्रेरणा विदुषी प्रियदर्शना म.सा मालवा व कल्पदर्शना म.सा हैं .इनके गुरू युवाचार्य महेंद्रऋषिजी म.सा हैं. मुमुक्षु की आध्यात्मिक योग्यता में प्रतिक्रमण, उत्तराध्यायन सूत्र के 26 अध्ययन, दशवैकालिक सूत्र के 6 अध्याय, सुखविपाक सूत्र, नंदीसूत्र, तत्वार्थ सूत्र, नवतत्व, कर्मग्रंथ भाग-1, 25 बोल, गतिआगति, लघुदंडक आदि कई छोटे-बड़े थोकडे़, भक्तामर स्तोत्र, गुरूदेव नित्य नियम, महावीराष्टक स्तोत्र, पाश्र्वनाथ स्तोत्र आदि कई स्तोत्र, धार्मिक परीक्षा बोर्ड अहमदनगर से विशारद की परीक्षा व डिप्लोमा आॅफ जैनिजम से 5 परीक्षाएं दी हैं.

 

Email Us for News or Artical - [email protected]
WP Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com