– परिवार को 5 लाख की मदद
नागपुर – डिप्टी सिग्नल मे हुई दुर्घटना मे गड्डे मे गिरने से 12 वर्षीय बालक कि मौत हो गयी | विधायक कृष्णा खोपडे ने अधिकारी तथा ठेकेदार के साथ घटनास्थल का जायजा लिया | मृतक बालक के परीजनो से मिलकर सांत्वना दी | बालक के परिवार मे माता-पिता तथा दो बहने है, बालक कि मौत से परिवार सदमे मे है | भविष्य मे इस प्रकार कि कोई घटना न हो इस दृष्टी से एहतिहात बरतने के आदेश विधायक ने प्रशासन को दिये |
विधायक कृष्णा खोपडे ने बताया कि, आनेवाले समय मे इस तरह कि घटना कि पुनरावृत्ती ना हो इसके लिये आवश्यक खबरदारी लेने के आदेश दिये गये है | मृतक बालक के परिवार कि माली हालत देखते हुए 5 लाख रुपये कि मदद कि गयी |
इस अवसर पर पूर्व नगरसेवक सरिता कावरे, प्रदीप पोहाणे, अनिल गेंडरे, संजय अवचट, सेतराम सेलोकर, अजित कौशल, भारत सारवा, टेकचंद सोनबोईर, कमलेश शाहू, गोविंदा काटेकर, नंदू अहिर, संजय साहू, राजकुमार सारवा, लोकेश बावनकर, नरेंद्र बघेल, अनुज कोसरे, महीपत गुजेले, विष्णुदास गेंडरे, धनीराम मारखंडे, निलेश बंजारे, सुनिल सूर्यवंशी, नरसीभाई पटेल, एजाज शेख उपस्थित थे |