– आज होंगे विट्ठल- रुक्मिणी के दर्शन
नागपुर :-श्री राधाकृष्ण मंदिर, वर्धमान नगर में सावन झूलोत्सव आरम्भ हो चुका है। झूलोत्सव 22 अगस्त तक मंदिर में धूमधाम से विविध झांकियों को प्रस्तुत कर मनाया जाएगा। झूलोत्सव कि प्रथम दिवस बुधवार को मंगल कलश की सुंदर झांकी प्रस्तुत की गई। गोविंद बाहेती ने इसका पूजन अभिषेक किया। अनेक भक्तों ने इसके दर्शन किये।
गुरुवार को पंढरपुर के विट्ठल-रुक्मिणी के दर्शन होंगे। सुबह अभिषेक पूजन रतनकुमार पोद्दार परिवार करेंगे। शाम को 6 बजे मुख्य यजमान झूले की पूजा करेंगे। फूल सेवा, प्रसाद सेवा विकास चौरसिया, राजेश जिंदल, श्यामबाबू कोठारी, सज्जन जैन, सुरेंद्रबाबू चड्ढा कर रहे हैं। भक्तों को झांकी के दर्शन शाम 7 से 10 बजे तक होंगे। संयोजक मुरारीलाल अग्रवाल, सहसंयोजक मुकेश खंडेलवाल, नारायण सारडा ने दर्शनलाभ लेने की अपील की है।
अखंड रामायण पाठ 10 को
श्री राधाकृष्ण उत्सव मंडल की ओर से “अखंड रामायण पाठ” का आयोजन शनिवार, 10 अगस्त को किया गया है। रामायण का पारायण शाम 5.30बजे से पवनकुमार श्यामसुंदरजी पोद्दार, “अवध” प्लॉट नंबर 77, राधाकृष्ण मार्ग , राधाकृष्ण मंदिर के पास , वर्धमान नगर में प्रारंभ होगा व इसका समापन 11 अगस्त को दोपहर 3 बजे होगा. अध्यक्ष प्रह्लाद जाजू व सचिव राजकुमार झंवर ने सभी भक्तों से उपस्थिति की अपील की है।