सौरभ पाटील, प्रतिनिधी
वाडी :-महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर वडधामना में आज महाप्रसाद में साबूदाने की खिचड़ी वितरण का आयोजन किया गया था၊ ट्रांसपोर्ट फ्रेंड असोसिएशन के तरफ से वडधामना में TFA के सभी प्रकार के साथियों के सहयोग से कार्यक्रम सफल हुआ၊ पदाधिकारियों द्वारा सभी मित्रों का सादर अभिनंदन किया गया၊
इस दौरान वाड़ी पुलिस अधिकारी विनोद गोडबोले, सुनील पांडे अध्यक्ष TFA,नरेन्द्र मिश्रा सचिव TFA, संजय वार्म ,दिनेश बारापात्रे, अवधेश उपाध्याय ,प्रकाश खतरी, मान सिंह, रोहित चौबे, आकाश पांडे इन सभी के सहयोग से महाप्रसाद वितरण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ၊