महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष का महिला को गले लगाते का वीडियो हुआ वायरल

मुंबई – महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले का एक कथित वीडियो वायरल हो रहा है। दरअसल, बीजेपी नेता चित्रा वाघ ने ट्विटर पर नाना पटोले का एक महिला के साथ वीडियो शेयर किया है। जिसे लेकर नाना पटोले ने कहा है कि मेरी बदनामी की कोशिश की जा रही है।  बीजेपी नेता चित्रा वाघ  ने ट्विटर पर नाना पटोले का एक महिला के साथ वीडियो शेयर कर कहा की वीडियो को देखकर उन्हें आश्चर्य हुआ।


वहीं इस कथित वीडियो के वायरल होने के बाद नाना पटोले ने भाजपा नेता चित्रा वाघ पर हमला बोलते हुए कहा कि कानूनी मार्ग से इसका जवाब दिया जाएगा। उन्होंने इसे बीजेपी पर उनके ‘चरित्र हनन’ का आरोप लगाया है और कहा है कि वे अपनी कानूनी टीम के साथ इस वीडियो की जांच कराएंगे और फिर इस के खिलाफ चित्रा वाघ पर कानूनी कार्रवाई भी करेंगे। नाना पटोले ने कहा कि महाराष्ट्र की राजनीति बहुत ही गंदी हो गई है। उन्होंने कहा कि, मेरी व्यक्तिगत बदनामी करने के लिए यह वीडियो अपलोड किया गया है।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

Next Post

भिलगाव काँग्रेस पक्ष तर्फे भिलगावचे सामाजिक कार्यकर्ते निखिल फलके यांचा नेतृत्वात ग्रामपंचायत भिलगाव सचिव यांना निवेदन

Thu Jul 21 , 2022
भिलगाव गावांतर्गत सर्वत्र ठिकाणी जंतूनाशक फॉगिंग फवारणी करण्याबाबत व भिलगाव मधे होत असलेल्या दूषित पानी पुरवठा बाबत निवेदन सादर कामठी ता प्र 21 :- गेल्या १५ – २० दिवसांपासून सर्वत्र दमदार पाऊस पडलेला आहे. त्यामुळे भिलगाव येथील सखल भागात सर्वत्र पाणी साचलेले आहे. पाणी निच-याची कुठलीही सुविधा कायमस्वरूपी नसल्याने चिखलाचे साम्राज्य निर्माण झाले आहे. दुषित पाण्याचे डबके साचलेले असल्याने यात […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com