मुंबई – महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले का एक कथित वीडियो वायरल हो रहा है। दरअसल, बीजेपी नेता चित्रा वाघ ने ट्विटर पर नाना पटोले का एक महिला के साथ वीडियो शेयर किया है। जिसे लेकर नाना पटोले ने कहा है कि मेरी बदनामी की कोशिश की जा रही है। बीजेपी नेता चित्रा वाघ ने ट्विटर पर नाना पटोले का एक महिला के साथ वीडियो शेयर कर कहा की वीडियो को देखकर उन्हें आश्चर्य हुआ।
काय नाना…..तुम्ही पण झाडी डोंगार आणि हाटीलीतं….🤭🫣@NANA_PATOLE @INCIndia @MumbaiPMC @INCMumbai pic.twitter.com/7GnKQ2t6jW
— Chitra Kishor Wagh (@ChitraKWagh) July 20, 2022
वहीं इस कथित वीडियो के वायरल होने के बाद नाना पटोले ने भाजपा नेता चित्रा वाघ पर हमला बोलते हुए कहा कि कानूनी मार्ग से इसका जवाब दिया जाएगा। उन्होंने इसे बीजेपी पर उनके ‘चरित्र हनन’ का आरोप लगाया है और कहा है कि वे अपनी कानूनी टीम के साथ इस वीडियो की जांच कराएंगे और फिर इस के खिलाफ चित्रा वाघ पर कानूनी कार्रवाई भी करेंगे। नाना पटोले ने कहा कि महाराष्ट्र की राजनीति बहुत ही गंदी हो गई है। उन्होंने कहा कि, मेरी व्यक्तिगत बदनामी करने के लिए यह वीडियो अपलोड किया गया है।