महाराष्ट्र मेट्रो रेल कारर्पोरेषण लिमिटेड
(नागपूर मेट्रो रेल परियोजना)
• अब तक २३ लाख से ज्यादा छात्रो ने कि मेट्रो से यात्रा
नागपुर :- सार्वजनिक परिवहन सेवाओं में नागपुर मेट्रो रेल सेवा नागरिकों की पसंदीदा परिवहन सेवा है । मेट्रो परिवहन सबसे अच्छा, आसान, सुविधाजनक, किफायती और सुरक्षित साधन है। कामकाजी लोगों, प्रोफेशनल्स और खासकर छात्रों के लिए मेट्रो काफी उपयोगी साबित हो रही है । महा मेट्रोने फरवरी २०२३ से छात्रों के लिए टिकट दरो मे ३० प्रतिशत छूट प्रदान की है ! २४ सितंबर २०२३ तक २३३१५९४ छात्रों ने डिस्काउंट का उपयोग कर मेट्रो से यात्रा की जिनमे रुपये १३६५२६५३/- डिस्काउंट छात्रों को दिया गया यह विशेष.
महा मेट्रो द्वारा छात्रों के लिए टिकट मे छूट के अलावा सप्ताहांत में दो दिन शनिवार और रविवार को छूट, केवल १०० रुपये में दैनिक पास और महाकार्ड से यात्रा करने पर प्रत्येक यात्रा पर १० प्रतिशत की छूट के साथ ही राजपत्रित अवकाश के दिन ३० प्रतिशत छूट उपलब्ध कराई गई है ।
महा मेट्रो कि यात्री सेवा मे दिन-ब-दिन बढोतरी देखने को मिल रही है इसके साथ ही मेट्रो ट्रेन भी हर १० मिनिट से उपलब्ध कराई गयी है और अब ३७ मेट्रो स्टेशन से सुबह ६ से रात १० बजे तक मेट्रो सेवा नागरिको के लिए उपलब्ध रहती है !
*आँकड़े इस प्रकार हैं:*