महा मेट्रोने छात्रो को दिया लगभग १.५ करोड का डिस्काउंट

महाराष्ट्र मेट्रो रेल कारर्पोरेषण लिमिटेड

(नागपूर मेट्रो रेल परियोजना)

• अब तक २३ लाख से ज्यादा छात्रो ने कि मेट्रो से यात्रा

नागपुर :- सार्वजनिक परिवहन सेवाओं में नागपुर मेट्रो रेल सेवा नागरिकों की पसंदीदा परिवहन सेवा है । मेट्रो परिवहन सबसे अच्छा, आसान, सुविधाजनक, किफायती और सुरक्षित साधन है। कामकाजी लोगों, प्रोफेशनल्स और खासकर छात्रों के लिए मेट्रो काफी उपयोगी साबित हो रही है । महा मेट्रोने फरवरी २०२३ से छात्रों के लिए टिकट दरो मे ३० प्रतिशत छूट प्रदान की है ! २४ सितंबर २०२३ तक २३३१५९४ छात्रों ने डिस्काउंट का उपयोग कर मेट्रो से यात्रा की जिनमे रुपये १३६५२६५३/- डिस्काउंट छात्रों को दिया गया यह विशेष.

महा मेट्रो द्वारा छात्रों के लिए टिकट मे छूट के अलावा सप्ताहांत में दो दिन शनिवार और रविवार को छूट, केवल १०० रुपये में दैनिक पास और महाकार्ड से यात्रा करने पर प्रत्येक यात्रा पर १० प्रतिशत की छूट के साथ ही राजपत्रित अवकाश के दिन ३० प्रतिशत छूट उपलब्ध कराई गई है ।

महा मेट्रो कि यात्री सेवा मे दिन-ब-दिन बढोतरी देखने को मिल रही है इसके साथ ही मेट्रो ट्रेन भी हर १० मिनिट से उपलब्ध कराई गयी है और अब ३७ मेट्रो स्टेशन से सुबह ६ से रात १० बजे तक मेट्रो सेवा नागरिको के लिए उपलब्ध रहती है !

*आँकड़े इस प्रकार हैं:*

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

२८ सप्टेंबर रोजी दोन समुदायाचे उत्सव एकाच दिवशी येत असल्यानेकुठल्याही स्वरूपाच्या पताका,तोरण,स्वागत गेट,कमानी, होर्डींग,बॅनर,पोस्टर्सवर निर्बंध

Wed Sep 27 , 2023
चंद्रपूर :- १९ सप्टेंबर पासुन सुरु झालेला गणेशोत्सव अनंत चतुर्दशी म्हणजे २८ सप्टेंबर रोजी निरोप घेत आहे, मात्र याच दिवशी ईद-ए-मिलाद उत्सव सुद्धा असल्याने कुठल्याही स्वरूपाचे वादविवाद टाळण्यास सदर दिवशी कुणीही कुठल्याही स्वरूपाचे बॅनर, स्वागत गेट,कमानी,पताका उभारू वा लावु नये असे आवाहन चंद्रपूर महानगरपालिकेतर्फे करण्यात येत आहे. शहरात गणेशोत्सव मोठ्या उत्साहात साजरा केला जातो, स्थापनेपासुन सुरु झालेला उत्साह विसर्जन दिवशी […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com