मध्यप्रदेश ने दोनो वर्ग मे महाराष्ट्र को हराकर बनी चैम्पियन छत्तीसगढ ने जीता कास्य पदक

– द्वितीय हॉकी इंडिया वेस्ट जोन का हुआ समापन

– सांसद संतोष पाण्डेय,पूर्व सांसद व पूर्व महापौर मधुसूदन यादव, एवं सुरूची सिंह, राजेश जैन ने बांटे पुरूस्कार

राजनांदगांव :- मध्यप्रदेश की बालिकाओं ने आज रोमांचक व संघर्षपूर्ण फायनल मुकाबले में पैनाल्टी शूटआउट में महाराष्ट्र को 5-4 गोल से वहीं बालक वर्ग में भी मध्यप्रदेश दिलचस्प मुकाबले में महाराष्ट्र को 6-4 गोल से पराजित करते हुए हॉकी इंडिया द्वारा आयोजित द्वितीय वेस्ट जोन जूनियर बालक एवं बालिका वर्ग में स्वर्ण पदक जीत कर चैम्पियनशिप पर कब्जा किया वंही महाराष्ट्र को रजत पदक पर संतोष करना पडा तीसरे व चौथे स्थान के लिए खेले गए मैच में मेजबान छत्तीसगढ ने राजस्थान को हराकर दोनो वर्ग में कास्य पदक जीता स्पर्धा का पुरूस्कार वितरण लोकसभा क्षेत्र के सांसद संतोष पाण्डेय, पूर्व सांसद व पूर्व महापौर मधुसूदन यादव,जिला पंचायत की सी.ई.ओ.सुरूची सिंह,अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाडी भारतीय टीम के पूर्व कप्तान असुंता लकरा,समाज सेवी राजेश जैन, छत्तीसगढ हॉकी के अध्यक्ष फिरोज अंसारी,अकरम खान के आतिथ्य व जिला हॉकी संघ के सचिव शिवनारायाण धकेता जिला हॉकी संघ के उपाध्यक्ष गणेश प्रसाद शर्मा,रमेश डाकलिया, कुतुबुद्धिन सोलंकी, नीलमचंदजैन,प्रकाश शर्मा, अजय झा, रामअवतार जोशी,सुश्री ऑशा थॉमस, अनुराज श्रीवास्तव, प्रिंस भाटिया, दिग्विजय स्टेडियम के प्रबंधक रणविजय प्रताप सिंह अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाडी मृणाल चौबे की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। फायनल मैच का प्लेयर आफ द मैच का पुरूस्कार मध्यप्रदेश की गोल कीपर संजू शाही, बालक वर्ग में तुषार परमार को प्रदान किया।

अंतर्राष्ट्रीय एस्ट्रोटर्फ हॉकी मैदान में खेली जा रही द्वितीय हॉकी इंडिया वेस्ट जोन जूनियर बालक व बालिका हॉकी प्रतियोगिता के तहत आज संध्या बालक वर्ग के समापन अवसर पर सांसद संतोष पाण्डेय ने खिलाडियों को संबोधित करते हुए कहा कि मै आप लोगो के बीच आ कर गौरवविंत महसूस कर रहा हूॅ राजनांदगांव में एक इतिहास रहा है यहां से एक से बढ कर एक खिलाडी निकले है जिन्होने हॉकी नर्सरी का गौरव बढाया है छत्तीसगढ हॉकी के अध्यक्ष फिरोज अंसारी के पेरिस ओलम्पिक में पर्यवेक्षक बन कर प्रतिनिधित्व करने के लिए बधाई व शुभकामनांए सभी टीमो के खिलाडियों के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूॅ। प्रातः बालिका वर्ग का फायनल मैच व पुरूस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया जिसमें जिला पंचायत सी.ई.ओ. सुरूची सिंह ने अपने उद्धबोधन में कहा कि खेलो में हार जीत होती रहती है लेकिन खिलाडियों को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहिए तभी संभव जब खिलाडी कडी मेहनत लगन व टीम वर्ग के साथ खेले तो उसे सफलता अवश्य मिलेगी खेलो में परिणाम पी.एस.सी व यू.पी.एस.सी की अपेक्षा तुरंत मिल जाता है वर्तमान में भारत व छत्तीसगढ सरकार भी खेलो व खिलाडियों की प्रतिभाओं को आगे लाने कोई कसर नही छोड रही है उन्होने आशा व्यक्त कि वर्तमान में चल रहे पेरिस ओलम्पिक में भारतीय दल सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए पदको की श्रेणी में अग्राणी स्थान प्राप्त करेगा। समारोह के अध्यक्ष राजेश जैन ने अपने सबोधन में राजनांदगांव की हॉकी व झांकी का जिक्र करते हुए राजनांदगांव की खेल गतिविधियों से नवदित खिलाडियों को परिचित करवाया उन्होने सर्वेश्वरदास अखिल भारतीय हॉकी प्रतियोगिता के पिछले 80वर्षो से आयोजित होने के पीछे इस हॉकी नर्सरी के लोगो की लगन व उत्साह का परिणाम बतलाया इस अवसर पर छत्तीसगढ हॉकी के अध्यक्ष फिरोज अंसारी ने आयोजन के संबंध में विस्तृत जानकारी सभी के समक्ष प्रस्तुत करते हुए आयोजन के सफलता के लिए सभी का सहयोग की अपेक्षा कि, इसके पूर्व अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत एवं आयोजन समिति द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।

आज प्रातः खेले गए बालिका वर्ग के तीसरे चौथे स्थान के लिए खेले गए संघर्षपूर्ण मैच में मेजबान छत्तीसगढ ने राजस्थान को 1 के मुकाबले 2 गोलो से हराकर कास्य पदक प्राप्त किया दोनो ही टीमें मैच प्रारंभ से ही संघर्षरत की और मैच के 29 मिनट तक गोल रहित बराबरी पर थी लेकिन 30वें मिनट में छत्तीसगढ कप्तान गीता यादव ने मैदानी गोल किया इसके बाद 48वें मिनट में छत्तीसगढ की सोनम राजभर ने गोल कर अपनी टीम को 2-0 गोल से आगे कर दि थी लेकिन मैच के अंतिम क्वाटर के 57वें मिनट में राजस्थान ने पैनल्टी कार्नर बानया जिस पर कप्तान गुजर निक्कू ने गोल कर अपनी टीम के हार के अंतर को 2-1 गोल पर ला दिया इसके बाद खेले गए फायनल मुकाबले में हॉकी मध्यप्रदेश ने महाराष्ट्र को पैनाल्टी शूटआउट के जारिए 5-4 गोल से हराकर चैम्पियन ट्राफी जीती मैच काफी रोमांचक व संघर्षपूर्ण था जिसमें निर्धारित समय तक दोनो टीम 2-2 गोल की बराबरी पर थी मध्यप्रदेश की ओर से खेल के 22वे व 23वे मिनट में मिले पैनल्टी कार्नर पे चानू खैदान शलिमें पलक गुप्ता ने और महाराष्ट्र की ओर से 40वे मिनट में ज्योतिका विठठल व मैच के 54वें मिनट पे जैड लदिनतलुनगी ने किया था इसके बाद मैच का निर्णय पैनाल्टी शूटआउट से लिया गया जिसमें मध्यप्रदेश की ओर से काजल,चानू खैदान शलिमें, और हुडा खान ने व महाराष्ट्र की ओर से आंकाक्षा पाल व तनुश्री दिनेश कूडू ने गोल किया था।

बालक वर्ग में खेले गए तीसरे चौथे स्थान के लिए मेजबान छत्तीसगढ और राजस्थान के मध्य खेले गए एकतरफे मुकाबले में छत्तीसगढ के बालको ने शुरूवाती समय से आक्रमक पारी खेल का प्रदर्शन किया छत्तीसगढ की ओर से मोहित नायक ने 5 गोल आनन्द कुमार,पियुष कुमार धीवर,करण कुमार साहू,कुलदीप वर्मा,देवेन्द्र कुमार यादव,और प्रकाश पटेल ने 1-1 गोल किया वहीं एक मात्र गोल राजस्थान के रविन्द्र सिंह रज्वी ने किया। बालक वर्ग फायनल मैच में मध्यप्रदेश ने महाराष्ट्र को दिलचस्प मुकाबले में 6-4 गोल से पराजित कर खिताब जीता मध्यप्रदेश कि ओर से रितेन्द्र प्रताप सिंह ने 2 गोल शुभान अबिद,आनन्द यादव, तुषार परमार, विवेका पाल ने गोल किया वंही महाराष्ट्र की ओर से अर्जून संतोष हरगुडे ने 2 गोल कार्तिक रमेश पात्रे,संतोष रमेश बृजदार ने 1-1 गोल किया

प्रतियोगिता का पुरूस्कार वितरण करते हुए अतिथियो ने दोनो ही वर्गो के विजेता टीम मध्यप्रदेश को स्वर्ण पदक व आर्कषक ट्राफी, उपविजेता टीम महाराष्ट्र को रजत पदक व ट्राफी एवं मेजबान छत्तीसगढ को कास्य पदक व ट्राफी प्रदान कि गई। समापन व पुरूस्कार वितरण समारोह में प्रमुख रूप से भुुषण सॉव, ज्ञानचंद जैन,शिवा चौबे,योगेश द्विवेदी,,घनश्याम प्रसाद, हनिफ कुरैशी,बबिता लिल्हारे, हेमु सोनी, शकिल अहमद, सचिन खोब्रागढे, अभिनव मिश्रा, खेमराज सिन्हा, आशिष सिन्हा, खुशाल यादव, चन्द्रहास साहू, अनिश, विष्णु सिन्हा, अनिश अहमद, नियज खान एम रवि रॉव, किशोर धीवर,राजेश निर्मलकर, तौफिक अहमद,सुखदेव निर्मलकर, कृष्णा यादव, प्रितम प्रजापति, फरहान, शब्बीर हैदरी, दीपक यादव, लक्ष्मण यादव सहित तकनिकी अधिकारी व निर्णायकगण उपस्थित थे समापन समारोह का संचालन मृणाल चौबे अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाडी ने किया वहीं जिला हॉकी संघ सचिव शिवनारायाण धकेता ने आभार व्यक्त किया।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

सरस्वती सम्मान समारोह आयोजित

Mon Jul 29 , 2024
– श्री लोहाणा सेवा मंडल ने किया विद्यार्थियों का सत्कार नागपूर :- श्री लोहाणा सेवा मंडल की ओर से 2023-24 में 90% या उससे अधिक अंक अर्जित कर उत्तीर्ण हुए 23 विद्यार्थियों का सत्कार हिवरी नगर स्थित श्री छोटालाल माधवजी सूचक भवन में सरस्वती सम्मान समारोह का आयोजन कर किया गया। इस अवसर पर मंच पर अध्यक्ष नरेश वसानी, कार्यक्रम […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!