महादुला :- महाराष्ट्र अंधविश्वास निर्मूलन समिति शाखा कोराडी की ओर से “आओ नशे को करते हैं बदनाम, कार्यक्रम के साथ देवी मंदिर रोड चौक महादुल्ला टी पॉइंट पर दिहाड़ी मजदूरों के साथ नव वर्ष 2023 की शुरुआत के पूर्व एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम में मजदूरों के हाथों में विभिन्न जानवरों के चित्र वाले पोस्टर थे और उस पर नशाखोरी के संबंध मे संदेश दिखाये गये थे. भले ही हम मनुष्य रुपी जानवर नहीं हैं,परंतु हम नशा नहीं करते, लेकिन आप सभी मनुष्य जाति के समझदार लोग हैं।यह संदेश दिया गया। और संकल्प लिया कि नए साल को धूल में नहीं बल्कि साफ सफाई से मनाएंगे।कोई व्हिस्की नहीं बियर नहीं।कोई पटाखे नहीं।नववर्ष की शुभकामनाओं के साथ नशामुक्त कार्यक्रम आयोजित किया गया
कार्यक्रम के आयोजक है भूतपूर्व सरपंच ताराचंद पखिड़े प्रकाश देवा, राजू साल्वे, अनीता पाटिल कार्यकारी अध्यक्ष बबनराव गायकवाड़,शाखा कार्यकारी मौजूद थे। कार्यक्रम में अनेक नागरिकों ने उत्साहपूर्वक प्रतिक्रिया व्यक्त की।
Next Post
दिनांक 1 जनवरी से गणेश मंदिर में भागवत कथा का प्रारंभ
Sat Dec 31 , 2022
कन्हान :- यहा के प्रसिद्ध सिद्धिविनायक गणेश मंदिर में तिल संकट चतुर्थी के पावन पर्व पर दिनांक 1 जनवरी से 12 जनवरी तक कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। 1 जनवरी से 8 जनवरी तक श्रीमद भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन किया गया है। जबलपुर निवासी भागवताचार्य ऋचा गोस्वामी के ओजस्वी वाणी में दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजे […]

You May Like
-
January 23, 2023
NCW’s Season Four Coming Soon
-
August 25, 2023
‘अटल भूजल’ योजनेसाठी तालुकास्तरीय प्रशिक्षण