वेस्टर्न कोलफ़ील्ड्स लिमिटेड में विक्रेता विकास कार्यक्रम प्रारंभ

नागपूर :- एमएसएमई-डीएफओ नागपुर एवं डब्ल्यूसीएल के संयुक्त सौजन्य से आयोजित विक्रेता विकास कार्यक्रम का आज दिनांक 20 नवंबर, 2023 को नागपुर स्थित डब्ल्यूसीएल मुख्यालय में प्रारंभ हुआ। इस दो दिवसीय विक्रेता विकास कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में वेकोलि के सीएमडी  मनोज कुमार मुख्य अतिथि तथा एमएसएमई के निदेशक पी. एम. पर्लेवार तथा सयुक्त निदेशक डॉ. वी. आर. शिरसाट विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विदर्भ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन – महिला विंग की अध्यक्षा रश्मि कुलकर्णी तथा दलित इंडियन चैम्बर्स ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (डिक्की) के अध्यक्ष गोपाल वासनिक की विशेष उपस्थिति रही।

अपने संबोधन में सीएमडी मनोज कुमार ने भारत सरकार की ‘लोक खरीद नीति’ का उल्लेख करते हुए वेकोलि में एमएसई से की जा रही खरीदी के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वेकोलि का कुल 79.45% खरीदी, सूक्ष्म एवं लघु उद्यमों से की जा रही है। इस में से महिला उद्यमियों से 9.71% खरीदी की जा रही है। जेम पोर्टल पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि वेकोलि में इस वित्तीय वर्ष में जेम पोर्टल के माध्यम से 12.11.23 तक कुल 4804.33 करोड़ रूपए की खरेदी की गई है। आगे उन्होंने कहा कि सूक्ष्म एवं लघु उद्यमों से की जा रही खरीदी प्रतिवर्ष बढ़ रही है तथा आगे भी यही क्रम जारी रहेगा। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित विक्रेताओं को वेकोलि के साथ जुड़ने का आह्वान किया।

एमएसएमई के निदेशक पी. एम. पर्लेवार ने अपने संबोधन में भारतीय अर्थव्यवस्था में सूक्ष्म एवं लघु उद्यमों की भागीदारी पर विस्तार से बात की। जेम पोर्टल की उपयोगिता बताते हुए उन्होंने विक्रेताओं को बदलते परिपेक्ष्य में गुणात्मक पहलुओं पर अग्रसर रहने को कहा। उन्होंने वेकोलि में ‘लोक खरीद नीति’ के अनुपालन की सराहना की।

कार्यक्रम में एमएसएमई के सयुक्त निदेशक डॉ. वी. आर. शिरसाट, विदर्भ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन – महिला विंग की अध्यक्षा रश्मि कुलकर्णी तथा दलित इंडियन चैम्बर्स ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (डिक्की) के अध्यक्ष गोपाल वासनिक ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन प्रबंधक (जनसंपर्क) मिलिंद चहांदे ने तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ. वेंकट रमन्ना, महाप्रबंधक (सामग्री प्रबंधन), वेकोलि ने किया।

विक्रेता विकास कार्यक्रम में वेकोलि की खरीदी प्रक्रिया, कॉन्ट्रैक्ट मैनेजमेंट, जेम पोर्टल की प्रणाली, वेकोलि स्टोर्स की आवश्यकताएं, पब्लिक प्रोक्योरमेंट पालिसी, आदि के विषय पर सत्रों का समावेश है। यह कार्यक्रम मौजूदा तथा संभावित उद्यमियों के लिए, डब्ल्यूसीएल और जीईएम के साथ वेंडर के रूप में समन्वय स्थापित करने का अवसर है।

NewsToday24x7

Next Post

विकसित भारत संकल्प यात्रेच्या माध्यमातून योजनांचा अधिकाधिक लाभ द्या

Tue Nov 21 , 2023
– नोडल अधिकारी सम्राट राही यांनी घेतला आढावा नागपूर :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यांच्या मार्गदर्शनाखाली देशातील आदिवासीबहुल जिल्ह्यात माहिती, शिक्षण आणि संवादासाठी सुरु झालेल्या विकसित भारत संकल्प यात्रेच्या माध्यमातून योजनांची माहिती देत अधिकाधिक नागरिकांपर्यंत लाभ पोहोचवा, असे निर्देश नागपूर जिल्ह्याचे नोडल अधिकारी सम्राट राही यांनी आज येथे दिले. जिल्हाधिकारी कार्यालयात विकसित भारत संकल्प यात्रेच्या नियोजनाबाबत आढावा बैठकीत ते बोलत होते. […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com