कोराडी – श्री महंत त्यागीबाबा दरबार के प्रांगण मे श्रीमद् भागवत ज्ञान सप्ताह समापन के पश्चात गाजेबाजे के और भंजन संकीर्तन के साथ श्रीमद् भगवत पुराण की प्रभात फेरी निकली। जिसमे अनेक कन्याओं ने मंगल कलश धारण किये हुए थे, भागवत भगवान की जयकारा से परिसर गूंज उठा । आयोजित समारोह मे प्रमुख रुप से प्रवचनकार आळंदीकर बोरगांव म.प्र. निवासी हरिभक्त पारायण पं.श्री टेकेश्वरानंद जी महाराज की अमृतवाणियों का श्रोताओं ने लाभ लिया । शोभायात्रा समापन के पश्चात दहिकाला हुआ । शायं 5 से 9 बजे तक महाप्रसाद वितरण किया गया । समारोह के आयोजक मंहत त्यागी श्री राजारामजी परनामी ने उपस्थित अतिथि एवं नागरिकों का आभार माना
कोराडी मे श्रीमद्व भागवत पुराण की शोभा यात्रा निकली
Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com