राष्ट्रीय नृत्य महोत्सव “तरंगण” में कोमल गंधार डांस अकैडमी ने बिखेरा जलवा

दार्जिलिंग :- दार्जिलिंग शहर में हाल ही में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की नृत्य प्रतियोगिता और कला सम्मेलन “तरंगण” का आयोजन 30 मई से 2 जून तक किया गया। यह कार्यक्रम कथक रॉकर्स द्वारा 2018 से “तरंगण” और “नत्यारंजन” नामों से आयोजित किया जा रहा है, जो देशभर से प्रतिभागियों को आकर्षित करता है।

इस कार्यक्रम में लगभग 500 प्रतिभागी कलाकारों ने भाग लिया। सम्मेलन में शास्त्रीय, लोक, पश्चिमी और अन्य विभिन्न श्रेणियों में नृत्य प्रस्तुतियों की प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं।

जिंगा बाई टाकली स्थित कोमल गान्धार डांस एकेडमी के कलाकारों ने भी इस प्रतियोगिता में भाग लिया और अपनी उत्कृष्ट प्रस्तुतियों के माध्यम से कई पुरस्कार जीतकर नागपुर शहर को गौरवान्वित किया।

कोमल गान्धार डांस एकेडमी के निदेशक क्षितिज मेश्राम और नृत्य गुरु जयश्री मेश्राम ने बताया कि ग्रुप डांस (जूनियर वर्ग) में तारनिका केजर्कर, अनुष्का बक्षी, दृष्टि जैन, अक्षरा आमटे और निर्मयी मौंडेकर ने भाग लिया और प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया।

सोलो यूथ वर्ग में अनुष्का बक्षी ने कथक (शास्त्रीय) में द्वितीय पुरस्कार प्राप्त किया।

सोलो जूनियर वर्ग में:

तारनिका केजर्कर ने फोक डांस (लावणी) में प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया

दृष्टि जैन और अक्षरा आमटे ने सेमी-क्लासिकल (कथक) में द्वितीय पुरस्कार प्राप्त किया

निर्मयी मौंडेकर ने सेमी-क्लासिकल (कथक) में तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया

इन विजयी कलाकारों को मुख्य अतिथियों द्वारा प्रमाणपत्र और स्मृति-चिह्न देकर सम्मानित किया गया।

छात्रों की सफलता के साथ-साथ, कोमल गान्धार डांस एकेडमी की समर्पित नृत्य गुरु जयश्री मेश्राम को भी नृत्य और मार्गदर्शन में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रतिष्ठित गुरु सम्मान से सम्मानित किया गया।

चेतन बोरकर ने इस आयोजन के सफल आयोजन के लिए कड़ी मेहनत की। इन कलाकारों की सभी जगह सराहना की जा रही है।

कोमल गान्धार डांस एकेडमी के छात्रों ने अपनी यह उपलब्धि अपनी नृत्य गुरु जयश्री मेश्राम और अपने माता-पिता को समर्पित की.

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

Next Post

मूर्सा स्टेशन पर नवनिर्मित गति शक्ति कार्गो टर्मिनल से प्रथम कोयला रेक का प्रेषण

Sat Jun 7 , 2025
नागपूर :- माल ढुलाई और अधोसंरचना विकास को गति प्रदान करते हुए, मध्य रेल के नागपुर मंडल ने मूर्सा स्टेशन से नवनिर्मित गति शक्ति कार्गो टर्मिनल (GCT) से प्रथम कोयला रेक (59 बीओएक्सएन वैगनों) का सफलतापूर्वक लोडिंग एवं प्रेषण किया है। इस रेक को मेसर्स एमएसपीजी द्वारा लोड किया गया तथा इसे महाराष्ट्र राज्य विद्युत मंडल साइडिंग (MFSG), भुसावल मंडल […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!