नागपुर: आम आदमी पार्टी जिस तरह दिल्ली पर तीसरी बात जीत हासिल की है, उसी उद्देश्य को आगे बढ़ाते हुए राष्ट्रिय कार्यकारणी ने महाराष्ट्र के सभी चुनाव पर अपने उमीदवार लड़ाने का फैसला किया है। नागपुर, मुंबई, पुणे की शहरों के महानगरपालिका चुनाव सामने हैं, वही कामठी नगर परिषद का चुनाव भी सिर पर है। आने वाले दिसंबर जनवरी में चुनाव निश्चित है। आम आदमी पार्टी कामठी शहर अध्यक्ष शौकत अली बागबान पिछले 8 सालों से पार्टी में सक्रीय रूप से काम कर रहे हैं। उनहोंने पार्टी के प्रचार के लिए भारत के सभी हिस्सों में पार्टी का प्रचार और चुनाव के विषय पर मत्वपूर्ण रूप से सहभागी रहे हैं। फिलहाल कामठी नगर परिषद पर वे लगातार काम करते हुए संघटन को मज़बूत कर रहे हैं और पार्टी के अच्छे उम्मीदवार को पार्टी में लाकर उनके साथ काम करते हुए पार्टी को मज़बूत कर रहे हैं। अरविंद केजरीवाल को आदर्श मानकर ईमादारी जनहित में काम कर शौकत अली कामठी में सभी सीट जितने का दावा कर रहे हैं। आप के वरिष्ठ पदाधिकारियों को भी यह दृढ़ विश्वास है कि शौकत अली के नेतत्व में कामठी नगर परिषद् में आम आदमी पार्टी की जीत पक्की है। शौकत अली कामठी में आम आदमी पार्टी की मज़बूती के लिए वरिष्ठ पदाधिकारियों और नेताओं के मार्गदर्शन को मत्वपूर्ण मानते हैं और विदर्भ संघटक आकाश सपेलकर के विशेष सहयोग से वे कामठी नगर परिषद में आप की जीत निश्चित करने में प्रयासरत हैं।
कामठी नगर परिषद चुनाव: शौकत अली के नेतृत्व में ‘आप’ जीत की ओर अग्रसर
Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com