“अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया”

नागपुर – अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के निमित्त वेद फाउंडेशन नागपुर की ओर से एक दिवसीय योग शिविर का आयोजन संस्था के अध्यक्ष खेमराज दमाहे द्वारा उत्तर नागपुर के प्रभाग क्रमांक 1 आर्य नगर कोराड़ी रोड एनआईटी गार्डन में रखा गया था।

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस में योग गुरु डॉ.देवदत्त शास्त्री इनके द्वारा उपस्थित नागरिकों को योग कराया गया तथा इस अवसर पर नागरिकों ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर अपने स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए बड़े हर्षोल्लास के साथ योग शिविर में भाग लिया । योग और पर्यावरण दोनों भी मनुष्य के जीवन में खास अहमियत रखते हैं इसी को ध्यान में रखते हुए ग्राउंड में वृक्षारोपण भी किया गया ।

इस अवसर पर वेद फाउंडेशन के अध्यक्ष खेमराज दमाहे,साईं सेवा आश्रम सोसाइटी गार्डन विकास परिषद के अध्यक्ष विवेक इंगले,सचिव विजय धुळस,सदर भाग संघ कार्यवाह गणेश दास,ओम नगर संघ कार्यवाह मयूर वाघ,अभिषेक सातपैसे,धनराज साहू, देवेंद्र तिवारी,बृजेश कुमार, गजानन मते,अनिल चांदूरकर, किशोर वाडीघरे ,नाना खंडाले,मेघेश्याम वाकोड़ीकर,कैलाश राहंगडाले,जितेंद्र पटेल,विशाल भैरव,खान काका मंगेश वाघ,कार्तिक संगोडे सुभाष चोदें,कालूराम लिल्हारे,दशरथ बिसेन,कृष्णा नामदेव,दीपक बिसेन,पंकज राणा महिला मंडल लोहकरे , वासनिक , नितनवरे , पिंकी , ईरखडे ,वासनकर , खूबाडरकर ,पाठक ,मालती शाहू ,रुचिता गौर और बड़ी संख्या में महिला,पुरुष,बुजुर्ग,व युवा साथी योग शिविर में उपस्थित थे।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

Next Post

उफक द्वारा उर्दू साहित्यकारों तथा शिक्षकों का सत्कार

Wed Jun 22 , 2022
संदीप कांबळे, विशेष प्रतिनिधी  कामठी : उफक एज्युकेशन एंड वेल्फेयर सोसायटी कामठी द्वारा महाराष्ट्र राज्य उर्दू साहित्य अकादमी से पुरस्कृत कामठी-नागपुर के साहित्यकारों तथा शिक्षकों के लिए भव्य सत्कार समारोह का आयोजन नेशनल लाइब्रेरी इमलीबाग में किया गया। अध्यक्षता पूर्व विधान परिषद सदस्य एस.क्यु. ज़मा ने की। मुख्य अतिथि के रुप में पर्यावरण तज्ञ डाॅ. रफीक ए.एस. और संस्था अध्यक्ष […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
Verified by MonsterInsights