भारतीय नववर्ष

भारतीय नववर्ष विक्रम संवत से प्रारम्भ होता है| जो कि वर्तमान वर्ष से 57 वर्ष पूर्व से गिना जाता है| इस समय 2023+ 57= 2080 का शुभारंभ 22मार्च से होने वाला है।नये संवत का आगाज चैत्र मास यानि लगभग मार्च मे होता है जब मौसम बदलता है, नयी फसले आती हैं। सर्दी का अन्त हो जाता है। कन्या पूजन नवरात्रो का आयोजन किया जाता है। जब भू गगन वायु अग्नि नीर यानि सम्पूर्ण प्रकृति उत्साह से भर नाच उठती है। वृक्षो से पीत पत्र झरजाते हैं, नयी कोपले फूटती हैं, तब होता है नव वर्ष।

आप सबकी खुश मे शामिल हों अच्छा है मगर क्या कभी अपना नववर्ष मनाया? वह नववर्ष जिसका आधार वैज्ञानिक है, प्रकृति से जुडा है। इस बार भारतीय नववर्ष भी इतने ही उत्साह से मनाये। पूजा पाठ, धर्म कर्म और हवन करें। हमारे नववर्ष पर शराब और मांस का प्रयोग नही होता है। निर्दोषों बेजुबानो को स्वाद के लिये मारा नही जाता है। हमारा नववर्ष मानवता को समर्पित है। दीन दुखी की सेवा करना ही मानवता है, यही सनातन है, यही हिन्दू धर्म है।

बदला है नववर्ष, नया संवत आया है,

कुदरत ने रंग रूप, नया दिखलाया है।

फूल रहे हैं प्लाश, खेत में सरसों फूली,

चहूँ ओर हरियाली, मधुमास आया है।

सूख सूख कर पीत पत्र, वृक्षों से झडते,

नव अंकुरण आस, नया संवत लाया है।

महक रहा है बौर, आम पर कोयल कूके,

हर्षित है हर किसान, खेत लहलहाया है।

भौरें तितली घूम रहे, मकरन्द की आस में,

मधुमक्खी मदमस्त घूमती, बसन्त आया है।

छोडे कम्बल और रजाई, कोट- स्वैटर त्यागे,

शीतल मंद पवन, हवा का झौंका आया है।

घर- घर में होगा अन्न, धन- धान्य की वर्षा,

चलो मनायें उत्सव, नया संवत आया है।

करें प्रकट आभार प्रकृति का, पूजा करके,

हो कन्या सम्मान, शास्त्रों ने बतलाया है।

– भूमिका मेश्राम

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

वेकोलि ने किया 60 मिलियन टन कोयला उत्पादन का आँकड़ा पार, सीएमडी मनोज कुमार ने टीम वेकोलि को दी बधाई

Tue Mar 21 , 2023
नागपूर :-वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (वेकोलि) ने दिनांक : 19 मार्च 2023 को 60.20 मिलियन टन कोयला उत्पादन किया है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 13.4% अधिक है। उल्लेखनीय है की यह वेकोलि की स्थापना से अब तक, किसी भी एक वित्तीय वर्ष में, किया हुआ सर्वाधिक कोयला उत्पादन है। अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक मनोज कुमार ने इन उपलब्धियों के […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com