माहुली से मनसर रोड पर राजस्व विभाग की कार्रवाई में बालू चोरी कर ले जा रहे ट्रैक्टर समेत दो आरोपीयो पर कार्यवाही.

पारशिवनी : पारशिवनी तालुक के राजस्व विभाग के तहसीलदार प्रशांत सागडे के मार्गदर्शन में रात्र कालिन गस्त पथक टीम ने आज सोमवार तड़के माहुली गाव से मनसर मार्ग पर में अवैध रूप से रेत ले जा रहे बिना नंबर के ट्रैक्टर को पकड़ा. राजस्व विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बालू सहित ट्रैक्टर को जब्त कर आरोपी के नाम बंटी जैस्वाल और रमेश घनश्याम काबळे, दोनों माहुली, पारशिवनी के हैं. राजस्व विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि अवैध रेत का परिवहन किया जा रहा है, उन्होंने एक ट्रैक्टर को आते देखा। उन्होंने ट्रैक्टर को रोका और तलाशी ली। उनकी ट्रॉली में एक ब्रास रेत मिली और दस्तावेजों की जाँच की गई। जैसे ही यह स्पष्ट हुआ कि यह बिना रायल्टी के रेत का परिवहन हो रहा था, जिस आधार पर बिना नम्बर के ट्रैक्टर को जब्त . एक ब्रास रेती किमत ६२४० रुपये व टॅक्टर पर कार्यवाही कर महसुल विभाग व्दारा एक लाख का दंड लगा कर कार्यवाही कि गई इस कार्यवाही मे तहसिलदार प्रशांत सागळे इनके मार्गदर्शन पर राजस्व विभाग के मंडल अधिकारी जगदिश मेश्राम ,पटवारी शेख फरहान शेख महमुद , पटवारी किसन कुमार सावळे, की टीम ने सफलतापूर्वक कार्यवाही को अंजाम दिया.

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

सार्वजनिक ठिकाणी अस्वच्छता पसरविणा-या 109 प्रकरणांची नोंद, उपद्रव शोध पथकाची धडक कारवाई

Thu Nov 17 , 2022
नागपूर :- नागपूर महानगरपालिकेच्या उपद्रव शोध पथकाने सार्वजनिक ठिकाणी लघुशंका करणाऱ्यांवर, कचरा फेकणाऱ्यांवर, थुंकणाऱ्यांवर, ५० मायक्रॉन पेक्षा कमी प्लास्टिक पिशवीचा वापर करणाऱ्यांवर अधिक कठोर कारवाई ची सुरुवात केली आहे. बुधवारी (16) रोजी शोध पथकाने 109 प्रकरणांची नोंद करून 81500 रुपयाचा दंड वसूल केला.शहराला स्वच्छ ठेवण्यासाठी रस्त्यावर, फुटपाथवर कचरा टाकणारे, थुंकणारे, घाण करणारे, लघुशंका करणारे, प्लास्टिक पिशवीचा वापर करणाऱ्या नागरिकांवर तसेच […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com