अवैध रेती भरकर ले जाते समय ट्रॅक्टर ट्राली जप्त, ६ लाख ०४ हजार रुपये का मुद्देमाल जप्त.

पारशिवनी – तहसील के कालभैरव पेठ गाव के समीप अवैध तरीके से रेती ट्रॅक्टर मे भरकर ले जाते हुए पारशिवनी पोलिस ने मंगलवार दोपहर २ बजे के दौरान ट्रैक सह दो आरोपी पर मामला दर्ज किया गया.

प्राप्त जानकारी नुसार पारशिवनी तहसील के कालभैरवपेठ के पास के नाले से अवैध तरीके से ट्रॅक्टर में रेती ले जाते हुए पारशिवनी पोलिस थाने ठाणेदार राहुल सोनवणे के मार्गदर्शन मे डी.बी.पथक, के हेडकॉन्स्टेबल संदीप कडू, मुदस्सर जमाल व पोलिस नायक महेंद जळितकर ने अवैध तरीके से  रेती भरकर ले जाते टॅक्टर को जप्त कर ट्रॅक्टर चालक रोशन व मजदुर गजानन के खिलाफ मामला दर्ज कर बिना नम्बर के टॅक्टर व ट्राली किमत ६ लाख रुपये व एक ब्रास रेती किमत ४ हजार रुपये सह कुल ६.०४ हजार रुपये का मुद्देमाल जप्त कर अपराध क्रमांक २३८/२२ नुसार गुन्हा दर्जकर आरोपी रोशन उम्र २७ वर्ष कालभैर पेठ , गजानन  उम्र ३९ वर्ष परसोडी निवासी के खिलाफ कलम ३७९.३४ नुसार कार्यवाही आगे की जांच पारशिवनी पोलीस स्टेशन के नायक सिपाई महेन्द जाळितकर आगे की जांच कर रहे है.

Next Post

पंचमुखी हनुमान मंदिर में 15 को होगी विशेष पूजा-अर्चना-अभिषेक-महाप्रसाद

Wed Aug 10 , 2022
संदीप कांबळे, विशेष प्रतिनिधी कामठी – भगवान राम के सबसे बड़े भक्त हनुमान जी हमेशा श्री राम की भक्ति में लीन रहते हैं सारा दिन प्रभु की सेवा में लगे रहते हैं। ऐसी मान्यता है कि रात के समय जब भगवान श्री राम विश्राम करते हैं, उस समय हनुमान जी की पूजा की जाए तो वो अपने भक्तों की पुकार […]

You May Like

Latest News

The Latest News

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com