प्ररेणा महिला संघठन का होलिउत्सव सम्पन । भजनो के साथ हुईं फूलों की होली

नागपूर :-प्रेरणा महिला संगठन द्वारा शुक्रवार 17/3/2023 को गाँधीबाग़ स्थित श्री अग्रसेन भवन मे होलिउत्सव का भव्य आयोजन किया गया था।

अग्रवाल समाज की अग्रणी महिला संस्था द्वारा पारंपरिक और भक्तिमय वातावरण में होलिउत्सव सम्पन्न हुआ। प्रेरणा महिला संगठन की अध्य्क्ष एडवोकेट दीप्ति संदीप अग्रवाल ने सभी उपस्थित बहनों का गुलाल व फूल से स्वागत किया ।होलिउत्सव मैं श्री अग्रसेन मंडल की पुर्व अध्य्क्ष उर्मिलादेवी अग्रवाल प्रमुखता से उपस्थित थी कार्यक्रम में नागपुर की सुप्रसिद्ध गायिका भूमि….. ने भजनों से समा बंधा जिससे उपस्थित बहने झूम उठी प्ररेणा महिला संगठन की सदस्य  ज्योति अग्रवाल और मेघा अग्रवाल ने राधा कृष्ण की वेशभूषा मैं शानदार नृत्य प्रस्तुत किया और सभी उपस्थित बहनों के साथ जमकर फूलों से होली खेली, दो नन्हा बालक .पार्थ अग्रवाल और हार्दीक अग्रवाल ने लड्डूगोपाल की वेशभूषा में आकर सबको मोहित कर दिया। होलिउत्सव कार्यक्रम के बाद लजीज पकवानों का भी आनंद सब ने लिया। संघटन की सचिव अंजू राजेश अग्रवाल ने बताया की कार्यक्रम में तकरीबन 200 महिलाओं ने भाग लिया.

होलिउत्सव कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु संयोजिका कोमल अग्रवाल, नेहा रुंगटा,रेखा अग्रवाल,नित अग्रवाल,सुलेखा अग्रवाल ने सभी का धन्यवाद दिया और भरपूर कार्य किया ,कार्यक्रम मैं प्रमुखता से कोषाध्यक्ष मेघना दीपक अग्रवाल ,उपाध्यक्ष ज्योति अग्रवाल व रजनी अग्रवाल ,सहसचिव अंकिता रूइया,, निशा अग्रवाल,दीपशिखा अग्रवाल, पूनम अग्रवाल, कॉर्डिनेटर किरण अग्रवाल, को कॉर्डिनेटर मंजू अग्रवाल, व कार्यकारणी सदस्य अनिता अग्रवाल, सरिता अग्रवाल, रेखा मेहड़िया, कविता केजड़ीवाल, मीना अग्रवाल, मोना अग्रवाल, दीपा अग्रयाल,पूजा चौधरी, प्रिया अग्रवाल कोमल अग्रवाल ,हर्षदा अग्रवाल, प्रभा अग्रवाल, बेला अग्रवाल, सुनीता अग्रवाल,अर्चना पचेरिवाला, आराधना अग्रवाल, चंदादेवी अग्रवाल, लता अग्रवाल, माया अग्रवाल, सलोनी अग्रवाल, राधिका अग्रवाल,अभिलाषा अग्रवाल, सोनम अग्रवाल, श्वेता गोयनका, मोनित अग्रवाल, बबिता अग्रवाल,चतीलि रुईया, जयश्री अग्रवाल, आदि उपसिथत थे ।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

जलरेसिपी स्पर्धेला प्रचंड प्रतिसाद 

Sun Mar 19 , 2023
नागपूर :-जलसंपदा विभाग विदर्भ पाटबंधारे विकास महामंडळ व भारतीय जल संसाधन संस्था नागपूर केंद्र यांच्या संयुक्त विद्यमाने जलजागृती सप्ताहातील कमी पाण्यातील जल रेशमी स्पर्धा शनीवार दि. १८ मार्च रोजी रामदास पेठ मधील सुप्रसिद्ध सेफ विष्णू मनोहर यांच्या रसोई मध्ये संपन्न झाल ७ गटातून ५० महिला स्पर्घकांनी यात भाग घेतला होता. व्यवसायिक गट, डॉक्टर गट, शिक्षक गट, अभियंता गट, कलाकार गट, […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com