गुवाहाटी में होनेवाली राष्ट्रीय स्पर्धा के लिए चयन
नागपुर : परभणी 25 दिसंबर को हुई राज्य अजिंक्य पद क्रास कंट्री स्पर्धा 2022 में सोलह वर्ष के कम उम्र के ग्रुप में नागपुर की धाविका जानवी ज्ञानेश्वर हिरूडकर ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया. उसके सफलता पर 8 जनवरी को आसाम राज्य के काझीरंगा में होनेवाली राष्ट्रीय स्पर्धा के लिए चयन हुआ हैं.
दो कि. मी. की दौड स्पर्धा में चौदह वर्षीय जानवी ने प्रारंभ से ही सफलता प्राप्त कर अपना वर्चस्व प्राप्त किया. उसने 7 मिनट 15 सेकंड में स्वर्ण पदक प्राप्त किया. दूसरे स्थान पर ठाना की गायत्री शिंदे, तीसरे स्थान पर मधुरा पहाड़े ने प्राप्त किया. राष्ट्रीय स्तर हुई विभिन्न स्पर्धा में जानवी को जानवी को चंद्रशेखर महाडिक, अशपाक शेख, श्रीधर आड़े का मार्गदर्शन मिला. जानवी के सफलता के लिए क्लिक टू क्लाउड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रशांत मिश्रा, बेटियां शक्ति फाउंडेशन के अरविंद पाठक, सुभेदार मेजर शेषराव मुरोडिया, क्लिक टू फाउंडेशन वुमेन्स स्पोर्टिंग क्लब प्रशिक्षक अमोल राउत के साथ विभिन्न संस्थाओं ने जानवी का अभिनंदन किया.