लक्ष्य सामने रखकर कार्य करे: डॉ. ब्रजेश दीक्षित

 

नागपूर ६ जानेवारी: महा मेट्रोके रिच-२ अंतर्गत ऑटोमोटिव्ह चौक और नारी रोड मेट्रो स्टेशन के कार्यों का निरीक्षण आज प्रबंध निदेशक डॉ ब्रिजेश दीक्षित ने किया. शहर के सबसे व्यस्त कामठी मार्ग पर मेट्रो के दो यह स्टेशन है. इस मार्ग पर शीघ्र यात्री सेवा शुरु होगी. दोनो स्टेशन के काम प्रगतीपथ पर है.

मेट्रो स्टेशन के कार्यो का ब्योरा लेने के लिये डॉ दीक्षित वहा पहुचे और कार्यो के प्रति समाधान व्यक्त किया. इस दौरा उन्होंने अधिकारी और कर्मियों को लक्ष्य सामने रखकर कार्य करने का निर्देश दिया. कार्य की गति को कायम रखते हुए सुरक्षा संबंधी निर्देशों का गंभीरता से पालन करने निर्देश अधिकारी और कर्मचारियो को दिया.

सिताबर्डी इंटरचेंज से ऑटोमोटिव्ह चौक मेट्रो मार्ग पर सबसे आखरी का व महत्वपूर्ण मेट्रो स्टेशन ऑटोमोटिव्ह चौक मेट्रो स्टेशन है. ऑरेंज लाईन के रिच-२ के अंतर्गत सीताबर्डी इंटरचेंज सहित कुल ८ स्टेशन है. इनमें झिरो माईल फ्रीडम पार्क, कस्तुरचंद पार्क, गड्डीगोदाम चौक, कड़बी चौक, इंदोरा चौक, नारी रोड और ऑटोमोटिव्ह चौक – ऐसे अन्य ७ मेट्रो स्टेशनोका समावेश आहे.

• ऑटोमोटिव्ह चौक मेट्रो स्टेशन: यह स्टेशन निर्माण का एक सर्वोत्तम उदाहरण है. इस स्टेशन पर विश्व स्तरीय सुविधाये उपलब्ध रहेंगी. बेसमेंटमें भरपूर जागाच है. व्यवसायियों के लिये यहा अच्छे अवसर है और पार्किंग की व्यवस्था होने से यह स्टेशन शहर का महत्वपूर्ण स्टेशन होगा. स्टेशन का कुल क्षेत्रफल – 4236 चौ.मी. है, लंबाई – 78 मी है, स्टेशन कि चारो दिशाओ में लिफ्ट, ५ एस्केलेटर और ७ जगह से सीढ़ी उपलब्ध होगी.
• नारी रोड मेट्रो स्टेशन: कुल क्षेत्रफल – 4386 चौ.मी., लंबाई – 78 मी है. जमिनी स्टार पर पम्प रूम और जल संग्रह के लिये १५० चौ. मी जगह है. स्टेशन कि स्टेशन कि चारो दिशाओ में लिफ्ट, ५ एस्केलेटर और ७ जगह से सीढ़ी उपलब्ध होगी.

इन दोनो मेट्रो स्टेशन पर भरपूर पार्किंग की व्यवस्था कि गयी है. लास्ट माइल कनेक्टिविटी के दृष्टिकोण से यात्रियों के अनुकूल फीडर सेवा उपलब्ध करायी जायेगी.

निरीक्षण के दौरान महा मेट्रो के प्रबंधक (परियोजना) श्री महेश कुमार, संचालक (रोलिंग स्टॉक अँड सिस्टिम) श्री सुनील माथूर, कार्यकारी संचालक (प्रशासन) श्री अनिल कुमार कोकाटे, मुख्य प्रकल्प प्रबंधक (रिच २) श्री प्रकाश मुदलियार और अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

News Today 24x7

Next Post

सामान्य नागरिकांचे कल्याण हेच उत्तम प्रशासकाचे उद्दिष्ठ : योगेश कुंभेजकर

Fri Jan 7 , 2022
-स्वातंत्र्याचा अमृत महोत्सव अंतर्गत वेब चर्चा संवाद नागपूर,दि.06  : सनदी अधिकाऱ्यांनी अत्यंत आणीबाणीच्या प्रसंगातही सामान्यातल्या सामान्य नागरिकांचे आपल्या निर्णयाने कल्याण होणार काय? हा विचार करून निर्णय घ्यावा. लोक कल्याणकारी राज्याच्या संकल्पनेत अधिकाऱ्यांच्या याच बाण्याला लोखंडी चौकटीचे महत्त्व आहे, असे प्रतिपादन जिल्हा परिषदेचे मुख्य कार्यकारी अधिकारी योगेश कुंभेजकर यांनी आज येथे केले.             जिल्हाधिकारी कार्यालयाच्या मार्गदर्शनात जिल्हा माहिती कार्यालय, विभागीय माहिती केंद्र व […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com