उमेश पुरी के खिलाफ गणेश पेठ पुलीस थाणा नागपुर मे FIR दर्ज

– झी न्यूज़ डिबेट में आए उमेश पूरी ने पैग़म्बर के बारे में किया आपत्ति जनक टीपनी नागपुर में हुआ मामला दर्ज

– नागपुर शहर कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष वसीम ख़ान के अर्ज़ी पे BNS 299 और BNS 353(2) के तहत दर्ज हुआ मामला

नागपूर :- 2 जून 2025 को झीं न्यूज़ के मंच पर जो के नेशनल चैनल है, एक शो चल रहा था जिसका नाम ताल थोक के है,इस शो में आए हुए उमेश पूरी नामक व्यक्ति ने डीबेट के दौरान पैग़म्बर हज़रत मोहम्मद (स.अ.व) के बारे में आपत्ति जनक टिप्पणी की,इसके विरोध में नागपुर शहर कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष वसीम ख़ान के नेतृत्व में सिष्टा मंडल ने गणेश पेठ थाना नागपुर, पहुचकार उमेश पूरी के ख़िलाफ़ FIR दर्ज कराई वसीम ख़ान ने कहा उमेश पूरी नामक व्यक्ति ने झी न्यूज़ में डीबेट के दौरान पैग़म्बर हज़रत मोहम्मद (स.अ.व) के बारे में आपत्ति जनक टिप्पणी की और उम्मूल मोमिनीन हज़रत आयश र.अ कि शान में अब्शब्ध बोला है,जिससे करोडो मुस्लिम समाज के मानने वालो के दिल को ठेस पहुँची है.

इस व्यक्ति ने कानून को हाथ में लेकर सम्प्रदायकता तनाव फैलाने के विचार से पैग़म्बर साहब के बारे में बेहूदा बाते कही जो असिवकार है,उमेश पूरी जैसे लोग भारत कि एकता और अखंटता को तोड़ने का शरयंत कर रहे इनपे कड़ी से कड़ी करवाई हो और उमेश पूरी पे (Section BNS 299 deliberate and malicious Act.to outrage religious sentiments.

Section BNS 353(2) addresses the crime of making, publishing, or circulating statements containing false information, rumors, or alarming news.) के तहत मामला दर्ज करे..उसपे गणेश पेठ थाना के पी.आई मच्छिन्द्र पंडित ने इस मामले को गंभीरता से लिया और ACP,DCP से बात कर के FIR दर्ज करने का आदेश दिया,वसीम ख़ान के के अर्ज़ी पे उमेश पूरी के ख़िलाफ़ BNS 299 और BNS 353(2) के तहत मामला दर्ज हुआ इस दौरान प्रमुख रूप से हाजी वसीम, आसिफ़ शेख,जावेद क़ुरैशी,हफ़ीज़ पठान,जिशान ख़ान,इमरान सितीज सखरे व आदि उपस्थित थे.

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

Next Post

सरकारी और कॉर्पोरेट सेक्टर के लिए प्रिवेंटिव हेल्थ चेकअप का प्रीमियर हब बना एसएमएचआरसी

Sat Jun 7 , 2025
– आने वाले कल के स्वास्थ्य के लिए एक प्रिवेंटिव पावरहाउस नागपुर वानाडोंगरी :- 1020 बेड वाला शालिनीताई मेघे हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर (एसएमएचआरसी) अब सरकारी और प्राइवेट (कॉर्पोरेट) क्षेत्र में प्रिवेंटिव हेल्थ चेकअप यानी रोकथाम आधारित स्वास्थ्य जांच के लिए एक बेहतरीन और पसंदीदा विकल्प बनता जा रहा है। यह केंद्र जल्दी पहचान और स्वास्थ्य निगरानी के क्षेत्र में […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!