EVM भंडाफोड़ परिवर्तन यात्रा सिटी में आज 

नागपुर :- कश्मीर से कन्याकुमारी तक ईवीएम मशीन भंडाफोड़ अभियान शुरू हुआ लेकिन कोविड-19 के कारण वह राष्ट्रव्यापी परिवर्तन यात्रा केवल आंध्र प्रदेश तक ही जा सकी. अब यह ईवीएम भंडाफोड़ राष्ट्रव्यापी परिवर्तन यात्रा भाग-2 महाराष्ट्र से 21 फरवरी को मुंबई से शुरू हुई और 13 मार्च तक चलेगी.

उक्त यात्रा 11 मार्च को नागपुर आ रही है.

इस अवसर पर इंदौरा मैदान, उत्तर नागपुर में शाम 5 सभा का आयोजन किया गया है. पत्र परिषद में प्रो.बी.एस हस्ते, राष्ट्रीय प्रभारी, बहुजन मुक्ति पार्टी उत्तमप्रकाश शंकर सहारे ने बताया कि भारत मुक्ति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व बहुजन क्रांति मोर्चा के राष्ट्रीय समन्वयक वामन मेश्राम के नेतृत्व में यात्रा शुरू हुई है.

ईवीएम मशीन घोटाले के वामन मेश्राम लगातार राष्ट्रीय स्तर पर संगठित बल के माध्यम से देशव्यापी जागरूकता फैला रहे हैं. वर्ष 2000 से पहले देश में किसी भी राजनीतिक दल को बहुमत नहीं मिल रहा था लेकिन 2004 के चुनावों के बाद उन्हें बहुमत मिलने का मुख्य कारण ईवीएम मशीन में गड़बड़ी है. कांग्रेस ने ईवीएम मशीनों के जरिए वोटों की हेराफेरी कर अपनी बहुमत की सरकार बनाई. यानी कांग्रेस ने पहली बार ईवीएम मशीन में हेराफेरी की लेकिन वर्तमान में बीजेपी को फायदा हुआ और हो रहा है.

ईवीएम मशीन घोटाले के वामन मेश्राम लगातार राष्ट्रीय स्तर पर संगठित बल के माध्यम से देशव्यापी जागरूकता फैला रहे हैं. वर्ष 2000 से पहले देश में किसी भी राजनीतिक दल को बहुमत नहीं मिल रहा था लेकिन 2004 के चुनावों के बाद उन्हें बहुमत मिलने का मुख्य कारण ईवीएम मशीन में गड़बड़ी है. कांग्रेस ने ईवीएम मशीनों के जरिए वोटों की हेराफेरी कर अपनी बहुमत की सरकार बनाई. यानी कांग्रेस ने पहली बार ईवीएम मशीन में हेराफेरी की लेकिन वर्तमान में बीजेपी को फायदा हुआ और हो रहा है.

@ फाईल फोटो

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

महिलांच्या प्रगतीस बुद्ध धम्मामध्ये प्रमुख स्थान - डॉ. प्रियंका नारनवरे (IPS)

Sat Mar 11 , 2023
नागपूर :-ज्यावेळेस महिलांना समाज व्यवस्थेमध्ये स्थान नव्हते त्यावेळी तथागत बुद्धांनी आपल्या धम्मामध्ये महिलांना प्रमुख स्थान दिले. त्यापुढे जाऊन धम्म प्रचारासाठी महिलांचा भिक्षुणी संघ स्थापन केला, सर्वसामान्य महिलांना धम्माचे ज्ञान मिळावे यासाठी कथेच्या रूपात त्याची पाली भाषेत मांडणी केली. जर महिलांनी बुद्ध धम्मातील जीवन पद्धतीचा अवलंब केला तर आपले जीवन समृद्ध झाल्या शिवाय राहणार नाही असे विचार राज्य राखीव पोलीस बलाच्या […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
Verified by MonsterInsights